नशे से दूर रहें: दिनेश फर्त्याल

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। भारत विकास परिषद की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, में एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यह युवाओं के भविष्य और समाज की सेहत के लिए एक गंभीर परिणाम है। उन्होंने अपील में नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने का आह्वान के साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ शिकायत हेतु 1933 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में केमिस्ट एसोशियन नैनीताल के जिला अध्यक्ष राजकुमार सेतिया ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान संस्कृति, राष्ट्र, परंपराओं, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों का पालन , भविष्य में नशा, धूम्रपान अथवा मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प दिया ।

अन्य वक्ताओं ने भी नशे के विरुद्ध एक युद्ध छेड़ने का आह्वान करते हुए छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों से दूर रहने और इनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक किया।”कार्यक्रम में केमिस्ट क्लब संरक्षक अनीश अहमद ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष चन्द्रेश भाटिया ,महामंत्री हेमन्त जैन , कोषाध्यक्ष जुगल किशोर , महिला संयोजक ऋतू अरोरा समेत शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा परिषद के सदस्यगण मौजूद रहे।

Ad