खटीमा , यहाँ के एन एन बी पीजी कॉलेज के छात्र दीपेंद्र सिंह धामी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपेन्द्र की इस उपलब्धि पर उनके मित्रों, शुभचिन्तकों एवं क्षेत्रवासियों ने उनको बधाई दी है।
दीपेन्द्र धामी ने यूपीएस – सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर आर्मी में लेफिटेंनेट अधिकारी बनकर क्षेत्र व कॉलेज नाम रोशन किया है।। दीपेंद्र के लेफिटेंनेट बनने पर परिजनों में खुशी का माहौल हैं।
दीपेंद्र के पिता राम सिंह धामी वर्तमान उत्तराखण्ड क्रांति दल जिलाध्यक्ष हैं। क्षेत्र के चारुबेटा निवासी दीपेन्द्र के पिता मूल रूप से (गुमदेश)चंपावत के रहने वाले हैं। दीपेन्द्र धामी ने यूपीएस परीक्षा में पूरे भारत में 48 वीं रैंक हासिल की। दीपेंद्र ने सीडीएससी की परीक्षा के बाद बंगलौर में साक्षात्कार दिया। अब वह 11महीनों की ट्रेनिग चेन्नई के आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से लेंगे।
दीपेंद्र के लेफिटनेंट बनने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्तमान में दीपेद्र महाविधालय में एमए राजनीति शास्त्र के छात्र हैं। उनके लेफिटनेंट बनने पर उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा नेता पंकज सिंह , कैलाश,भट्ट प्रदीप सिंह ,मेहरा प्रदीप गहतोडी,आदि ने बधाई दी है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें