जिला इकाई नैनीताल द्वारा धूमधाम से मनाया गया जिला अधिवेशन

ख़बर शेयर करें

सक्षम जिला नैनीताल के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं संघटना सूत्र पढ़कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नैब गौलापार के बच्चों एवं इमैनुएल पब्लिक स्कूल हीरा नगर के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

आज के इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाठक जी ने अपने उद्बोधन में सक्षम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सक्षम पूरे प्रांत में ही नही अपितु संपूर्ण राष्ट्र में दिव्यांगों के हितों के लिए उनकी एक सूची तैयार करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करें। जिससे कि दिव्यांगों के हितों के लिए किये गए कार्यों के लिये सक्षम को हमेशा याद किया जा सके। श्री पाठक जी ने स्वयं भी दिव्यांगों के हितार्थ हर कार्य में सहयोग करने के लिए उपस्थित जनसमूह को आश्वासित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सक्षम प्रांत उत्तराखंड के अध्यक्ष आदरणीय ललित पंत जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहां कि जिस प्रकार सक्षम हमेशा दिव्यांगों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार के शिविर लगाकर एवं अधिवेशनों के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करता है, भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न जिलों में करके समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करेगा । जिससे कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके ।आज के इस कार्यक्रम में जिला सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री संजय बिष्ट जी ने विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा सभागार में उपस्थित जनसमूह के प्रश्नों का भी समाधान कराया । कार्यक्रम में उपस्थित सक्षम प्राण दा प्रकोष्ठ प्रमुख एवं संरक्षक डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती जी ने कहां की है यदि आज प्रत्येक कार्यकर्ता एवं सरकारी प्रतिनिधि निस्वार्थ भाव से दिव्यांगों की सेवा करे तो निश्चित ही समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 22 दिव्यांगों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली 6 संस्थाओं को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन में उपस्थित श्री नंदन कांडपाल, विद्या महतोलिया, नीरजा बोरा ,सीपी मिश्रा जी, श्रद्धा कांडपाल ने भी अपने दिव्यांग संस्थाओं एवं अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में धरोहर बाल आश्रय गृह हल्द्वानी के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत जी एवं श्याम धानक जी, सह सचिव भुवन गुणवंत जी, सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल जी, प्रांत सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जयश्री भंडारी जी, जिला संरक्षक दया किशन बलुटिया जी , जिला उपाध्यक्ष तनूजा तकवाल जी एवं मुन्ना सिंह जी ,जिला सचिव लता पंत जोशी जी,सह सचिव जया जोशी जी एवं कंचन सक्सेना जी, जिला सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी जी एडवोकेट श्री वी के शर्मा जी एवं तारा पांडे जी सहित सभी सक्षम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अधिवेशन में भारती सैनी को जिला कला एवं साहित्य प्रमुख, विनोद राठौर को सह प्रमुख अस्थि बाधित प्रकोष्ठ, एन बी जोशी जी को प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख, विष्णु रावत जी को जिला उपाध्यक्ष, अनुज भंडारी को सह प्रमुख सविता प्रकोष्ठ नैनीताल एवं दिनेश पन्तोला जी को कार्यालय प्रमुख का दायित्व प्रांत अध्यक्ष जी द्वारा सौपे गए। कार्यक्रम के अंत में सक्षम कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी हुई जिसमें सभी को अध्यक्ष महोदय द्वारा आपसी सामंजस्य बनाकर भविष्य में दिव्यांगों के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम का समापन श्री विपिन बहुगुणा जी द्वारा कल्याण मंत्र पढ़कर किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad