समस्त आईटीआई करने वाले अभ्यर्थियों को सहर्ष सूचित किया जाता है की जॉब आईटीआई पीलीकोठी हल्द्वानी एवं टाटा मोटर्स लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के मध्य डी•एस•टी•- प्रशिक्षण की दोहरी प्रणाली (DST- DUEL SYSTEM OF TRAINING) हेतु एम•ओ•यू• मेमोरेंडम ऑफअंडरस्टैंडिंग (MOU- Memorandum of Understanding) में साइन किया गया है, जिसमें फिटर एवं इलैक्ट्रिशियन के प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच हो उन्हें सैद्धांतिक ट्रेनिंग जॉब आईटीआई में तथा व्यवहारिक ट्रेनिंग (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) टाटा मोटर्स पंतनगर में दी जाएगी।
डी•एस•टी• (DST) ट्रेनिंग करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को टाटा मोटर्स में ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 प्रतिमाह वजीफा (स्टाइ फंड) तथा आने जाने के लिए बस व कैंटीन की निशुल्क सुविधा भी दी जाएगी।
अन्य जानकारी के लिए संस्थान के कार्यालय या दिए गए नंबर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
9536101299
9412087073
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें