हल्द्वानी। शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने आगामी शरदोत्सव मेला 2025 के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी, जिसके बाद डीएम ने मेले के सफल आयोजन हेतु प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।मानव विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड राज्य का पारंपरिक पाँच दिवसीय 25वां शरदोत्सव मेला आगामी 10 से 14 नवम्बर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रदेशभर से आने वाले सांस्कृतिक दल आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे और डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति के अनुसार, मेले में बॉलीवुड के कलाकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी, साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्गीय शैलेश मटियानी जी के पुत्र राकेश मटियानी, रंगकर्मी जगदीश उपाध्याय, प्रकाश पांडे, गिरीश खाती, आशा रावत, निखिल शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मेले में प्रदेश के सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों की विकास प्रदर्शनी, उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या, बॉलीवुड नाइट तथा जन-जागरण से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह मेला उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को एक मंच पर लाने का प्रतीक होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
