7 मार्च 2025 शुक्रवार को होगी दुर्गा अष्टमी । श्री महाकाली मंदिर गंगोलीहाट में इसी दिन बांधी जायेगी चीर इसी के साथ होगी मंदिरों में होली की शुरुआत। इसी दिन से प्रारम्भ होंगे होलाष्टक। सभी धार्मिक विवाह यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, मुंडन, नूतन क्रय विक्रय आदि पर रहेगी रोक। दिनांक 9 मार्च 2025 रविवार को होगा ग्रामीण क्षेत्रों में चीर बन्धन, ध्वजारोपण, प्रात:07 बजकर 45 मिनट बाद। इसी दिन सायं 07 बजकर 41 मिनट से भद्रा प्रारंभ हो जायेगी जो 10 मार्च को प्रातः 07 बजकर 45 मिनट तक रहेगी, जिस कारण आंवला एकादशी व्रत इसी दिन होगा। 10 मार्च 2025 को उदय व्यापिनी एकादशी भद्रा युक्त एवं त्रिमुहूर्त न्यून होने से चीर वंधन ध्वजारोपण रंग धारण दिनांक 09 मार्च को ही प्रातः 07 बजकर 45 मिनट बाद होगा। इस वर्ष 13 मार्च 2025 को पूर्णिमा का व्रत, होलिका दहन, व मास का भी अन्तिम दिवस होगा। 14 मार्च 2025 को संक्रांति व चैत्र मास प्रारम्भ होगा। इसी दिन स्नान दान पूर्णमासी होगी। काशी में होली छरडी मनाई जायेगी, फूल देई व बसंत ऋतु प्रारम्भ होगी। चन्द्र ग्रहण होगा परन्तु दृश्य नही होने के कारण इसका कोई प्रभाव भारत में नही होगा। 15 मार्च 2025 को होली छरडी होगी क्योकि पहाड़ की परम्परा के अनुसार छरडी के दिन चैत्र प्रतिपदा कृष्ण पक्ष होना आवश्यक है।।।
पं त्रिभुवन उप्रेती नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल।।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें