गोपीश्वर महादेव शिवालय में प्रसिद्ध ब्रह्मचारी संत दुर्गा दत्त शास्त्री करेगें शिव महापुराण कथा का वाचन

ख़बर शेयर करें

 

जनपद बागेश्वर के धपोलासेरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिवालय में पन्द्रह फरवरी से आयोजित होनें जा रहे श्री शिव महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध ब्रह्मचारी संत श्री दुर्गा दत्त शास्त्री करेगे जिसकों लेकर स्थानीय भक्तों में जबरदस्त उत्साह है
इधर श्री शास्त्री जी का कहना है
हर पल नाम सुमिरन व भक्ति करना ही जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। सांसारिक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परन्तु श्री शिव की भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार के पश्चात् पश्चाताप का कोई स्थान नही वरन् आनन्द ही आनन्द है। आत्म संतोष की अनुभूति श्री शिव कथा के श्रवण से प्राप्त होती है।
उन्होनें कहा श्री शिव पुराण की कथा का श्रवण करनें का सौभाग्य बड़े ही पुण्य से प्राप्त होता है सत्यता के मार्ग पर चलकर परमात्मा शिव प्राप्त होंते है, मन-बुद्धि, इन्द्रियों की वासना को यदि समाप्त करना चाहते हो तो हृदय में श्री शिव की भक्ति की ज्योति को जलाना पड़ेगा।
उन्होनें कहां की यह समस्त संसार शिवमय है शिव ही हमारे जीवन का आधार है शिव के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है शिव कथा को सुनने से जीवन धन्य-धन्य हो जाता है इसलिये अधिक से अधिक श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण निरंतर करते रहना चाहिये। जितनी ज्यादा कथा सुनेंगे उतना ही जीवन सुधरेगा व परम उद्वार होगा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad