श्री राम के आर्दर्शो पर चलें : गणेश फुलारा , हल्दूचौड़ में श्री रामलीला की तालीम जोरों पर इस दिन से होगा श्री रामलीला का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/ आर्दश रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ के तत्वावधान में 20 अक्टूबर से शुरू होनें जा रही प्रभु श्री राम की लीला को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह है इन दिनों रिहर्सल कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है अभिनय करनें वाले कलाकारो में जबरदस्त उत्साह है
कलाकारों को तालीम दे रहे श्री रामलीला के डायरेक्टर गणेश फुलारा ने इस दौरान कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है।जीवन पथ पर कैसा भी संकट आ जाए मनुष्य को मर्यादा व कर्तव्य का परित्याग कभी नही करना चाहिए, यह सीख हमें प्रभु श्री राम के जीवन से ग्रहण करनी चाहिए और अच्छी सोच को विकसित करना चाहिए।
कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने बताया यहाँ प्रभु श्री राम की लीला का आयोजन भव्य स्वरूप के साथ बीस अक्टूबर से आरम्भ होनें जा रहा है उन्होनें क्षेत्रीय जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आवाहन किया।
इस अवसर पर रोहित बिष्ट गणेश फुलारा हेम चन्द्र दुम्का जगदीश काण्डपाल सुमित जोशी हरीश जोशी पी एन जोशी गोविन्द तिवारी खीम सिंह बिष्ट यस बनकोटी कैलाश खोलिया कोमल पाण्डे रितेश पंत पवन बेलवाल जितेन्द्र मेहरा गोकुल भट्ट कृष्णा भण्डारी उज्जवल काण्डपाल सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad