लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय चार दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण व जांच शिविर के अंतिम दिन पूर्व राजदूत सी एम भंडारी ने शिविर के समापन पर बच्चों को योग-आयुर्वेद पर विस्तार से चर्चा करते हुए ब्रीथिंग थेरेपी के बारे में बताया ।
विदित रहे कि यहां बिंदुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र में स्थित चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के चार दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर में नैनीताल जिले से धारी ,ओखल कांडा, रामनगर, ,कोटाबाग , भीमताल, नैनीताल नगर, हल्द्वानी नगर, हल्द्वानी ब्लॉक व रामगढ़ के 400 स्काउट्स एण्ड गाइड्स जो ग्रामीण क्षेत्र के थे ने प्रतिभाग किया।
उक्त शिविर के समापन के अवसर पर पूर्व राजदूत चंद्र मोहन भंडारी ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स का मतलब है हमेशा तैयार रहें । उन्होंने कहा कि वर्तमान में नैतिक – सामाजिक रूप से समृद्ध होना आवश्यक है। जिसके लिए योग -आयुर्वेद को समझना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहा है। उन्होंने ब्रीथिंग थेरेपी कर स्काउट एंड गाइड, उनके प्रशिक्षक, विद्यालय के छात्र-छात्राएं , अध्यापक व अभिभावकों को विस्तार पूर्वक बताया। श्री भंडारी ने कहा कि सांस की एक्सरसाइज स्वअनुभव कर स्वयं की निरोगी काया बना सकते हैं। उन्होंने शरीर की दसों इंद्रियों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में इंडियन नेवी के ऑफिसर सुंदर सिंह बिष्ट, प्रगतिशील किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट, वन अधिकार समिति के सचिव भवन भट्ट, राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष गोकुल मार्तोलिया, प्रांतीय मंत्री जगदीश बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष विवेक पांडे, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिला सचिव स्काउट एंड गाइड के आर. एस जीना, मदन गोस्वामी , चंद्र लाल, शंकर जोशी , कमलेश सती, सुशीला जोशी, माया आर्य, लीला जोशी, बी एन उपाध्याय, हरिश्चंद्र पाठक, मनोज भंडारी, विजय बहादुर, गिरीश जोशी सहित कई प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
चित्र परिचय
जिला स्तरीय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर में
पूर्व राजदूत चंद्र मोहन भंडारी का सम्मान करते चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के प्रबंधक बसंत पांडे व जिला सचिव आर एस जीना।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें