पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन: उत्तराखंड ने खोया एक अडिग नेता

ख़बर शेयर करें

 

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने व्यक्त किया गहरा शोक, राज्य आंदोलन में योगदान को किया याद

हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने गहरा शोक व्यक्त किया। प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट, हल्द्वानी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवाकर भट्ट को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  यूनिवर्सल कप-2025 वॉलीबॉल प्रतियोगिता: विजेता यूनिवर्सल स्कूल और सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी

मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने दिवाकर भट्ट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य के निर्माण में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। हुकम सिंह ने कहा, “दिवाकर भट्ट का निधन राज्य के लिए लड़ने वाले एक अडिग नेता की कमी है, लेकिन उनका योगदान और आदर्श हमेशा हमारे साथ रहेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  स्मृतियों में उजाला बनकर सदैव जीवंत रहेंगे धर्मेन्द्र

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, हरजीत चड्ढा, आफताब हुसैन, राज्य आंदोलनकारी बृजमोहन सिजवाली, डॉक्टर केदार पलड़िया, उमेश बेलवाल, मनोज खुलवे, हर्ष जलाल, पंकज सुयाल, रमेश जोशी, योगेश कांडपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रभु श्री राम पर थी माँ अवंतिका की विशेष कृपा

मंडल के सदस्यों ने दिवाकर भट्ट की जीवन यात्रा और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका नाम और कार्य उत्तराखंड की राजनीति और आंदोलन के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad