सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड ए० पी० पाण्डे ने किया माता महालक्ष्मी का पूजन भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर महाराज जी से लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

 

श्री महालक्ष्मी मंदिर बेरी पड़ाव में श्रीमद् भागवत कथा के विराम दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे हवन यज्ञ में सपत्नी भाग लेकर सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड ए० पी० पाण्डेय ने क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगल कामना को लेकर माता महालक्ष्मी का पूजन किया इस अवसर पर पाण्डेय दम्पति ने वरिष्ठ महामण्डलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज एवं कथा वाचक व्यास श्री नमन कृष्ण महाराज जी से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
यहां एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक विचारधारा से ही संसार को सही दिशा मिल सकती है उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना मनन करना सौभाग्य व ईश्वरीय कृपा का प्रतिफल है कथा के सफल आयोजन के लिए उन्होंने यजमान परिवार को भी शुभ कामनाएं दी

 

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad