जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हल्द्वानी व भीमताल का दबदबा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। जिला स्तरीय स्कूल गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित जूडो प्रतियोगिता चाइल्ड सेक्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में धारी, कोटाबाग, भीमताल और हल्द्वानी ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसमें हल्द्वानी ब्लॉक के बालकों और भीमताल ब्लॉक की बालिकाओं का विशेष दबदबा रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने किया। लोटनी ने कहा कि जूडो केवल खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा और अनुशासन की विद्या है। वहीं खाती ने कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के अनुभव साझा किए तथा युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल को जीवनशैली बनाने की प्रेरणा दी।
उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट बसंत पांडे ने कहा कि जूडो ‘जेंटल वे’ यानी विनम्रता का खेल है, जो अनुशासन और संतुलन सिखाता है। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका जिला कोच दिनेश कुमार और दीपक भाकुनी ने निभाई। विद्यालय की एमडी सुनीता पांडे और प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग (अंडर-14, 17 और 19) में हल्द्वानी ब्लॉक ने 13 स्वर्ण पदक, कोटाबाग ने 3 स्वर्ण पदक और ओखलकांडा ने 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं बालक वर्ग (अंडर-14, 17 और 19) में हल्द्वानी ब्लॉक ने 13 स्वर्ण पदक और कोटाबाग ब्लॉक ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।
कार्यक्रम में नमिता पाठक (कोटाबाग), किरन बनौली (बजौनिया हल्दु), आजाद कौर (तिवारी नगर), सुनैना (खनस्यू ओखलकांड), दीपा रौतेला, सीमा सामंत व शेर सिंह कोरंगा सहित कई अध्यापक व खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये खिलाड़ियों को नैनीताल दूध संघ द्वारा लस्सी भेंट की गई।
इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों और प्रशिक्षकों ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
चित्र परिचय – जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती व अन्य।