यहाँ भूमिया देवता के मन्दिर में उमड़ा श्रद्धा का शैलाब

ख़बर शेयर करें

 

यहाँ भूमिया देवता के मन्दिर में उमड़ा श्रद्धा का शैलाब

नैनीताल/ जनपद नैनीताल के रामगढ़ ब्लाक के काशिंग भूमिया देवता के मन्दिर में आवंला एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया लोगों ने यहाँ पहुंचकर भूमिया देवता के साथ- साथ आंवले के वृक्ष का विधिवत पूजन अर्चन करके क्षेत्र की सुख, समृद्धि व मंगल की कामना की सुयालबाड़ी के टैक्सी यूनियन द्वारा यहां विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  आगामी पंचायत चुनावों में मुख्य मुद्दा होगा सन्तुलित विकास एवं सेवा भाव : गीता पाण्डे

जिसमें क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने पहुंचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया
बसगांव ,पालड़ी, क्षीमी , मटेला, सुयालगाड़, तरैना, पोखरी, काशनोई, ढोकाने, सिमराढ़, मयेली, रौलखेद, टीकुरी, बड़ी बांज, बाज पाथरी, बिचखाली, सुयाल बाड़ी, ध्वेती, बज्यूठिया, गुलाब घाटी, बढ़ेत, नथुवाखान, रामगढ़, शेरी, हरतोला, सतपूरी, आदि तमाम ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने एकत्रित होकर भजन-कीर्तन का भी आनन्द लिया

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति हल्दूचौड़ द्वारा लगाए गए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 65 लोगों ने कराया अपनी आंखों का चेकअप

एकादशी पर्व पर अनेकों भक्तों ने व्रत धारण करके मन्दिर परिसर में भगवान विष्णु के मन्त्रों का जाप किया आंवले के पेड़ की पूजा के विषय में मन्दिर के आस्थावान भक्त नीरज सुयाल ने बताया कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और आंवले के पेड़ की पूजा करने से जातक के सभी, दुख, दर्द व पापों का नास होकर उसे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है,

Ad