हल्द्वानी/नैनीताल।
रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले से ठीक पूर्व नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर आ गई है। हालात को नियंत्रित रखने और किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
“कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 17 से अधिक गिरफ्तार, 136 पर पाबंद
निर्णय के उपरांत उपद्रव संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने त्वरित और सख्त कदम उठाए
17 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी
136 व्यक्तियों पर भारी धनराशि के मुचलके पर पाबंद कार्रवाई
उपद्रवियों, संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर
नैनीताल पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर जीरो टॉलरेंस लागू रहेगा।
जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस की सुरक्षा रणनीति कई मोर्चों पर एक साथ सक्रिय—
जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग
संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती
AREA DOMINATION की निरंतर कार्रवाई
बिना आईडी व अनावश्यक घूमने वालों से कड़ी पूछताछ
संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज/उकसावे वाली पोस्ट पर पैनी नजर
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
पूरे अभियान की निगरानी में सभी उच्चाधिकारी मैदान में सक्रिय—
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा
एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल
एसपी जीआरपी अरुणा भारती
एसपी रेलवे पी.के. श्रीवास्तव
सीओ लालकुआँ दीपशिखा अग्रवाल
सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी
निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल
निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा
तथा अन्य राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी
सभी अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
SSP का संदेश “फैसले का सम्मान करें, उपद्रव की जगह नहीं”
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आमजन से शांतिपूर्वक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा—
“सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई निश्चित है।”
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों को भी चेतावनी जारी—
“नैनीताल पुलिस हर पोस्ट की निगरानी कर रही है, किसी भी भ्रामक सूचना का प्रसार दंडनीय होगा।”
रेलवे भूमि प्रकरण को लेकर नैनीताल पूरी तरह पुलिस सुरक्षा कवच में है। SSP के नेतृत्व में प्रशासन की सख्ती और पुलिस बल की तैनाती से जिला एक नियंत्रित और सुरक्षित स्थिति में बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
