सेंचुरी मिल के सीईओ अजय गुप्ता के निर्देशन में पर्यावरण के क्षेंत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सेंचुरी मिल को मिला उत्कृष्ट पुरुस्कार

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित चार दिवसीय 116 वें किसान मेले का समापन 7 अक्टूबर को हुआ, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एम एस चौहान ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर को एग्रो फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया, एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वृक्षारोपण कार्यक्रम की जमकर सराहना की। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र एवं सामाजिक वानिकी विभाग के अमित कुमार, अनिल दुबे, राजेश कुमार वंदना पंत, सुष्मिता रावत आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता के निर्देशन में वृक्षारोपण के लिए प्रतिबद्ध सेंचुरी को यह उत्कृष्ट पुरुस्कार प्रथम बार प्राप्त हुआ है हालांकि इससे पूर्व वर्षो में भी मिल ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किये लेकिन इस बार प्रथम से एक पायदान ऊपर उत्कृष्ट पुरुस्कार प्राप्त होनें से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है कारखानें के विनिकि विभाग ने पूर्व वर्ष में 52.97 लाख वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण के क्षेंत्र में उल्लेखनीय कार्य किया इस बार भी 104.39 लाख वृक्ष रोपित किये गये
मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र ने बताया संस्थान पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति बेहद सजग है इस प्रयास में सभी का योगदान सराहनीय है पर्यावरण की स्वच्छता बनाये रखनें के अपनें मूल उद्देश्यों में सहयोगात्मक भागिदारी के लिए किसान भाईयों के साथ निरंतर सहभागिता बढ़ानें का प्रयास दिन प्रति दिन सार्थक दिशा की ओर अग्रसर है
उन्होंनें बताया सेंचुरी पल्प एंड पेपर, लालकुआं ने 04 से 07 अक्टूबर, 2024 को पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित औद्योगिक प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रदर्शनी और किसान मेले में आए दर्शकों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की। उनके स्टॉल को कृषि-वानिकी, नर्सरी, हर्बल और औषधीय पौधों के समूह के रूप में चुना गया। और पंतनगर विश्व विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट पुरुस्कार से नवाजा गया जो समूचे क्षेंत्र के लिए गौरव की बात है

Ad