नैनीताल ।
जनपद नैनीताल के आठों विकासखण्डों में सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को 27 अगस्त 2025 को शपथ दिलाई जाएगी । सम्बन्धित विकासखण्ड अधिकारी ब्लाक मुख्यालयों में शपथ दिलायेंगे ।
सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) की सामान्य निर्वाचन 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नव गठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक कराने हेतु जारी समय-सारणी एवं निर्देशों के क्रम मेंआदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अवगत कराया है कि पंचायतराज शासनादेशानुसार (प्रधान, उपप्रधान पंच, सरपंच, सहायक सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य पद की शपथ) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में अनुकूलित एवं उपान्तरित) में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाये जाने हेतु प्राविधान है।
उक्त प्राविधान के अनुसार
जनपद नैनीताल के आठों विकास खण्डों के संगठित ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने हेतु 27 अगस्त 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि सभी विकास खण्ड सभागार में संगठित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाये जाने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से संगठित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों और सदस्यों (वार्ड ) को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाबत 26 अगस्त 2025 तक आवश्यक रूप से अवगत करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शपथ के लिए इस बात को अवश्य ध्यान में रखा जाय कि ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की गरिमा का ध्यान रखते हुए बैठने की उचित व्यवस्था हो । शपथ ग्रहण के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्रों की जॉच करके सभी शपथ पत्रों व निर्धारित प्रारूप पर सूचना, जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र विकास खण्ड कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संगठित समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 28 अगस्त 2025 को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी आयोजित कराना सुनिश्वित करेंगे। बैठक आयोजित करने हेतु ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संख्या में कमी के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के कर्मचारियों की अपने स्तर से तैनाती सुनिश्चित करके बैठकों को सार्थक व सफल बनाएं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें