जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में स्थित कनारा गूथ गांव में नवरात्रियों के पावन अवसर पर आध्यात्मिक की अलौकिक आभा बिखरी हुई है यहां भक्तजनों का समूह माँ कनारा देवी व भगवान बद्रीनाथ की पूजा अर्चना कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं
प्रथम नवरात्रि को इस गांव में भगवान श्री बद्रीनाथ जी की डोली अपनी बहन कनारा देवी को भटौली देने के लिए गई तब से आज तक गांव में आध्यात्मिक वातावरण का अद्भुत रंग छाया हुआ है प्रति वर्ष हिमालय की गोद में स्थित माता महाकाली के आंचल में चलती भगवान बद्री की यह डोली यात्रा अपने आप में अद्भुत व निराली है
प्रसिद्ध संत सर्वेश्वर गिरि महाराज जी ने भी भगवान श्री बद्रीनाथ जी की डोली यात्रा में भाग लेकर सभी भक्तों की कल्याण व मंगल की कामना की इस डोली यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए कई वर्षों से प्रयास कर रहे आस्थावान भक्त सूरज सिंह भंडारी ने बताया कि नवरात्रि के इन दिनों में कनारा गाँव का आध्यात्मिक वातावरण बड़ा ही उमंग व उत्साह भरा है
यहाँ यह बताते चलें
– गंगोलीहाट के कनारा गूथ गाँव में स्थित भगवान श्री बद्रीनाथ जी का मन्दिर प्राचीन समय से परम पूज्यनीय है माँ कनारा देवी के आँचल में स्थित बद्रीनाथ जी के इस मन्दिर के बारें मे अनेकों दंत कथाएँ प्रचलित है बारहाल इस मंदिर की भव्यता आध्यात्म की विराट आभा को दर्शाती है यहाँ आने वाले आगन्तुक बरबस ही यहॉ की आध्यात्मिक आभा में पहुंचकर स्वयं को धन्य मानते है कुमाऊँ मण्डल के गंगोलीहाट क्षेत्र में स्थित भगवान बद्रीनाथ जी का यह मन्दिर हालांकि तीर्थाटन की दृष्टि से गुमनामी के साये में गुम है लेकिन जिन भक्तों को यहाँ के बारें मे जानकारी है वे अक्सर भगवान बद्रीश की कृपा प्राप्त करने के लिए यहाँ पधारते है
भगवान बद्रीनाथ जी का यह मन्दिर रामगंगा के किनारे स्थित है
मान्यता है कि तमाम पौराणिक मंदिरों की भांति ही नारायण का यह दरबार प्राचीन गाथाओं को समेटे हुए है
इस गाँव के निवासी सूरज सिंह भण्डारी ने बताया सैकड़ो वर्ष पूर्व कुमाऊँ की धरती पर जब राजाओं का शासन हुआ करता था उस दौर में नेपाल के राजा की प्रेरणा से कुमाऊं के राजा ने यह भूमि भगवान बद्रीनाथ जी को दान में दी थी इस गाँव के निवासी भण्डारी उपजाति के लोग है कभी नेपाल से बद्रीनाथ जी को भोग लगानें जिसे स्थानीय भाषा में नैनाक कहा जाता है बद्रीनाथ जी को अर्पित करने नेपाल से कुमाऊँ के रास्ते बद्रीनाथ जाया करते थे नेपाल के राजा की प्रेरणा से कुमाऊँ के राजा ने उन्हें यह भूमि प्रदान कर इस भूमि में एक परिवार को बसाया ओर यह भूमि भगवान बद्रीनाथ को समर्पित की, और कहा आप लोग इस भूमि में सुखपूर्वक रहकर अन्न उत्पन्न करें और उपज का पहला भोग नैनाक भगवान बद्रीनाथ को समर्पित करें, राजाज्ञा के पश्चात् भगवान बिष्णु की कृपा से बद्रीश भक्त भण्डारी परिजनों ने इस भूमि में भगवान बद्रीनाथ धाम की स्थापना की और प्राचीन भोग परम्परा आज भी कायम है मान्यता है कि भगवान बद्रीनाथ माँ कनारा के भाई है
प्रत्येक वर्ष चैत्र की पहली नवरात्र को भगवान बद्रीनाथ अपनी बहन माता भगवती को भिटौली देने जाते हैं, जो इस भूमि की कुलदेवी हैं। परम कल्याणिका देवी के रूप में यहाँ माँ कानारा देवी की पूजा होती है संकट हरणी मंगल करणी देवी के रूप में भक्तजन इन्हें पूजते है कुमाऊँ के वीरों की गौरव गाथा को भी कनारा गाँव अपनें आप में समेटे हुए है
वीर चक्र विजेता माँ काली के परम भक्त स्वर्गीय श्री शेर सिंह भंडारी ने इसी भूमि पर जन्म लेकर भारतीय सेना का मान बढ़ाया हाट काली के शक्ति स्थल पर पहली मूर्ति की स्थापना सन् 1950 में पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित स्व० श्री भण्डारी ने ही स्थापित करवायी
कुमाऊँ की धरती में बद्रीनाथ जी का एक प्राचीन मन्दिर सोमेश्वर क्षेत्र में भी है जहाँ श्री बद्रीनाथ जी की भांति ही यहाँ प्राचीन मूर्ति के दर्शन होते है कहा जाता है कि बद्रीश जी की यह मूर्ति स्वय विश्वकर्मा जी ने बनाई गंगोलीहाट के कनारा गूंथ का बद्रीनाथ मंदिर भी मुख्य मंदिर बद्रीनाथ की भांति परम पूजनीय है
कुल मिलाकर कनारा गूंथ गाँव का आध्यात्मिक महत्व बड़ा ही निराला है यहाँ भगवान बद्रीनाथ जी की डोली हर वर्ष चैत्र माँह की पहली नवरात्र को अपनी बहन माँ कनारा देवी से मिलने व भिटौली देने निकलती है
गंगोलीहाट से कनारा गुंथ की दुरी दस किलोमीटर है, जरमालगांव से कनारा गूंथ के लिए वीर चक्र विजेता श्री शेर सिंह भंडारी सड़क है जिसका निर्माण एक वर्ष पहले ही हुआ है यह सड़क माता देवी कनारा मां धाम की परिक्रमा करती है, इस वर्ष यह पर्व ९/०४/२०२४ को चैत्र पहली नवरात्र हिन्दू के दिन मनाया गया गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, जरमालगांव, बुरसम , बोयल , नाली अनेक गांवों से भक्त जन इस भिटोल प्रथा में आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित करने व दर्शन कर धन्य हुए देवी कनारा धाम ओर बद्रीनाथ धाम में करीब ३ किलोमीटर परिक्रमा है , भगवान बद्रीनाथ धाम कनारा गूंथ के मध्य स्थित है, इस अवसर में साधुवाद देने साधू संतो का भी आवागमन होता है ,
रिपोर्ट: रमाकान्त पन्त
लोकेशन – गंगोलीहाट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें