अभिनव ने किया लालकुऑ का नाम रोशन 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में आया यह स्थान,, आमा ने दिया आशीर्वाद देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

लालकुऑ/हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रसं एकेडमी सिनियर सैकेंड्री स्कूल के कक्षा दस के छात्र अभिनव पंत ने उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिले में ग्यारहवां व प्रदेश में 18 वां स्थान प्राप्त करनें पर अभिनव पंत को बधाई देनें वालों का तांता लगा हुआ है प्रतिभावान छात्र अभिनव पंत शहर के व्यवसायी व समाज सेवी गिरीश चन्द्र पन्त व अपाली पन्त के पुत्र एवं प्रसिद्ध समाज सेवी स्व० श्री रघुबर दत्त पन्त एवं श्रीमती प्रेमा पन्त के पौत्र है उनकी इस उपलब्धि पर तमाम समाज सेवियो राजनेताओं स्वजनों मित्रजनों स्नेही जनो एवं

यह भी पढ़ें 👉  अयोध्या के इस कीर्तिशाली राजा की कथा के श्रवण से होता है पितरों का उद्वार, भू लोक में ऐसा दुर्लभ तीर्थ सिर्फ और सिर्फ उत्तराखण्ड में

 

आध्यात्मिक जगत की विराट विभूतियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी एवं मंगलमय जीवन की कामना की
अभिनव पंत ने बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए माता-पिता गुरुजनों एवं इष्ट मित्रों का आशीर्वाद नितांत आवश्यक है वह अपनी इस सफलता का प्रमुख श्रेय अपने स्वर्गीय दादा डा० रघुबर दत्त पंत को देते हुए कहते है कि

यह भी पढ़ें 👉  समूचे कुमाऊं व तराई-भाबर क्षेत्र के हजारों न्यूरो रोगियों के लिए बरदान साबित हुए हैं न्यूरो सर्जन अभिषेक राज

 

दादाजी के सानिध्य ने ही उन्हें जीवन में निरंतर कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा दी है इसके अलावा दादीजी का स्नेह व आशीर्वाद उन्हें निरंतर प्राप्त है माता-पिता एवं गुरुजनों की शिक्षा ने सदैव मार्ग प्रशस्त किया है वह सभी के आभारी हैं ताऊ नवीन चन्द्र पंत एवं ताई लता पंत का मार्ग दर्शन भी इस सफलता पथ पर साथ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थानी कविताओं की शान थे कन्हैया लाल सेठिया

इधर आमा के नाम से प्रसिद्ध अभिनव की 9o वर्षीय दादी श्रीमती प्रेमा पन्त ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा खूब मन से सभी बच्चे पढ़ाई करें जीवन में कभी निराश न होवें अपने माता पिता का नाम सदैव ऊंचा रक्खें

लोकेशन – लालकुऑ
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad