आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी जी को जयंती पर कांग्रेस ने किया याद।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी /

‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी जी को जयंती पर कांग्रेस ने किया याद।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में आज महानगर कांग्रेस ने स्वराज आश्रम में शक्ति, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल रहीं भारत की
आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी महिला सशक्तिकरण की उम्दा मिशाल रही है इसलिए पूरा विश्व उनको आयरन लेडी के नाम से जानता है।
देश और देशवासियों के लिए उनका सम्पूर्ण समर्पण हमेशा हम सबके लिए अनुकरणीय रहेगा और कांग्रेस को ताकत देता रहेगा।
आज इतने वर्षों बाद भी इंदिरा गांधी जी और उनके कामों को याद किया जाता है। यह हर एक कांग्रेसी के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान शिव और माता पार्वती की बहू है छठ मैया माँ गौरी की प्रेरणा से माता सीता ने व भगवान शिव की प्रेरणा से द्रौपदी ने किया छठ व्रत पूजन आरम्भ महाभारत काल से आ रही छठ पूजा की परम्परा अंगराज कर्ण को भी माना जाता है,छठ व्रत पूजन का आरम्भकर्ता अब उत्तराखण्ड में भी छाने लगी है छठ पर्व की धूम

इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, आनंद दरमवाल, एडवोकेट अनिल कन्नौजिया, एडवोकेट धर्मवीर, अमित रावत, कोमल जयसवाल, जसप्रीत गुजराल, अर्जुन राणा, मोहमद शाद अली, ताहिर हुसैन, रंजीत आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad