—————————————-
+ पूर्व दर्जा मंत्री ललित पन्त का श्री त्रिपाठी ने जताया आभार
+ प्रकाशक व लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए देवभूमि में तीर्थाटन विकास के लिए बताया महत्वपूर्ण
देहरादून, नगर के रीजनल कार्यालय में तैनात बैंक आफ महाराष्ट्र के उप अंचल प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी को बीते दिवस यहाँ उनके कार्यालय में ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक ससम्मान भेंट की गयी। यह पुस्तक अंचल प्रबन्धक आशुतोप त्रिपाठी को पूर्व दर्जा मंत्री ललित पन्त द्वारा भेंट की गयी।
पुस्तक को सप्रेम ग्रहण करते हुए आशुतोष त्रिपाठी ने ललित पन्त के साथ ही पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त का आभार व्यक्त किया ।
श्री त्रिपाठी ने पुस्तक लेखन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने में पुस्तक काफी महत्वपूर्ण साबित होगी । उन्होंने कहा कि पुस्तक में जिस तरह शोधपरक सामग्री के साथ माता बगलामुखी देवी से जुड़े पौराणिक स्थलों को प्रकाश में लाया गया है, निश्चित रूप से ऐसे पावन देवस्थलों को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ेगी और राज्य सरकार का भी ध्यान आकृष्ट होगा । ऐसे में तीर्थाटन का एक नया अध्याय खुलेगा । श्री त्रिपाठी ने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में तीर्थाटन विकास को लेकर मुख्यमंत्री स्वयम भी बहुत की नई नई योजनाएं लाए हैं । उत्तरकाशी के घूत्तू घनसाली क्षेत्र के बगुलीधार स्थित माँ बगलामुखी तीर्थ को भी श्री धामी तीर्थाटन के नक्शे में प्रमुख स्थान दिलायेंगे, ऐसा उनको विश्वास है।
इस अवसर उप अंचल प्रबन्धक श्री त्रिपाठी के अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें