रामनगर। रिम्पी बिष्ट
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अग्रवाल सभा भवन परिसर रामनगर में कार्बेट वूमेन क्लब, पुष्कर सोसाइटी, इनर व्हीलर्स क्लब व भारत विकास परिषद के सहयोग से डांडिया नाईट महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, डॉ रीना सिंघल, ब्लॉक प्रमुख रामनगर मंजू नेगी व समाजसेविका लवजीत कौर संधू ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करा।
इस दौरान रामनगर की महिलाओं ने भक्ति गीतों पर आधारित “ढोलिडा ढोल बाजे ” और ” हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली ” आदि गानों पर डांडिया और गरबा खेला। इस दौरान मंच पर प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया. जो देर रात तक डांडिया नृत्य में शहर की महिलाओं व पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए। यहां डांडिया क्वीन-साक्षी अरोरा, बेस्ट कॉस्ट्यूम-निस्था अरोरा, बेस्ट डांसर-पल्लवी अग्रवाल, बेस्ट लुक-दीप्ति अग्रवाल, बेस्ट कपल- मिसेज एंड मिस्टर हेमंत कुमार शाह, ग्रुप डांस में भारत विकास परिषद रहे। यहां सेल्फी पॉइंट, शॉपिंग स्टॉल और फूड गेम्स ने माहौल में चार चांद लगाए। इस अवसर पर खटीमा से आये नृत्य कोरियोग्राफर राकेश कुमार रॉक्सि ने सभी को जमकर नचाया व मनोरंजन किया।
संचालन- रिम्पी बिष्ट व आरती मेहरोत्रा ने किया।
इस अवसर पर आयोजक पूनम गुप्ता व अनुभा शर्मा व सभी सहयोगियों ने बेहद खुशनामा माहौल में पारंपरिक वेशभूषा में सजे सभी गरबा प्रेमियों ने गरबा नृत्य कर आगाज किया और एक दूसरे को बधाई दी।
वहीं डांडिया नृत्य में शहर की महिलाओं व पुरुषों ने गुजराती वेशभूषा में लकड़ी की छड़ियों को एक दूसरे पर एक दूसरे के साथ बजाते हुए संगीत की थाप पर नृत्य करते हुए नजर आए।
इस मौके पर पुष्कर सोसायटी की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि इस डांडिया के माध्यम से समाज में एक संदेश देना चाहते हैं कि भेदभाव को मिटाकर सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे और आपसी सौहार्द के साथ इस त्यौहार को उत्सव के तौर पर मनाएं. इस मौके पर रामनगर के विभिन्न संगठन से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं शामिल थी।
इस अवसर पर आयोजक पूनम गुप्ता व अनुभा शर्मा ने बताया की रामनगर में यह डांडिया नाईट महोत्सव क्षेत्र का प्रथम डांडिया कार्यक्रम था। उन्होंने बताया कि यहां शिव तांडव, इस्कॉन रामनगर की टीम ने हरिनाम संकीर्तन से शुरूआत की। महिलाओं के रूप सज्जा,श्रृंगार,डांडिया नाइट्स के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित किए गए, सामाजिक जनहित महिलाओं के सशक्तिकरण,महिला उत्थान को प्रबल बनाने के लिए लोक संस्कृति, को मजबूत बनाने के लिए हम सबका प्रयास रहा है, महिलाओं ने बच्चों ने प्रतियोगिता के साथ साथ सभी गानों पर जमकर डांडिया किया,कार्यक्रम में बच्चों के लिए टॉयज शॉप, हैंडमेड कला, उत्तराखंड में “वोकल फॉर लोकल पहल के तहत स्थानीय उत्पादों और शिल्पों को बढ़ावा दिया जाने, जिसमें हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्र (जैसे हर्षिल की ऊनी शाल, स्थानीय कृषि उत्पाद (जैसे भंकोरा, झंगोरा और पहाड़ी मसाले शामिल,खाने पीने के सभी तरह के स्टॉल लगाए गए, सभी स्टाल ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्बेट वूमेंस क्लब व पुष्कर सोसाइटी को डांडिया नाइट्स कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने बधाई दी।
इस मोके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, सलिल गुप्ता, एडवोकेट पंकज अग्रवाल नेहा सिंघल, अनिता रावत, आशीष वर्मा, धनेश्वरी घिरियार, लवजीत कौर संधू, हेमा जोशी, कल्पना जोशी, दीप्ति गोयल, सुच्ची बंसल, निधि जिंदल,भावना कांडपाल, लता भंडारी, बेबी, यशोदा, आरती,नेहा,शिवांगी, ममता देवी, अनिता आदि मौजूद रहें।
कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ, इनरव्हील क्लब, भारत विकास परिषद, निस्था अरोरा मेकओवर्स, ग्लैमअप बॉय मानसी और खुश शर्मा मेहंदी आर्ट का सहयोग रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें