हल्दूचौड़। चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर उजाला और नैनीताल पुलिस की संयुक्त पहल पर पुलिस की कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में छात्रों को पुलिस विभाग के काम करने के तरीके से रूबरू कराया। मौके पर विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और आपातकालीन स्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इस बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के समय में साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हमें अपने बच्चों को इन मुद्दों के बारे में जागरूक करना होगा ताकि वे सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।”
अमर उजाला के प्रतिनिधि नागेश दूबे ने कहा, “हमें जिला पुलिस के साथ मिलकर यह कार्यशाला आयोजित करने में गर्व है। हमारा उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करना है।”
कार्यशाला में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और आपातकालीन स्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इस बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक ,प्रधानाचार्या मोनिका जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें