जानिये श्री रामनवमी पर अवंतिका देवी मंदिर में दीपदान का महत्व

ख़बर शेयर करें

 

अवंतिका देवी मंदिर में दीपदान का महत्व

देवी के मंदिर में दीपदान का विशेष महत्व है खासतौर पर नवरात्र के अवसरों पर दीपदान का महत्व बड़ा ही फलदायी माना गया है अपनी- अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तजन देवी को दीप अर्पित करते है माँ अवंतिका को श्री रामनवमी के अवसर पर दीप अर्पित करने से माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है जानकार विद्वान बताते है

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट : इस प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, बधाइयों का लगा तांता

+ नवरात्र पर माँ अवंतिका देवी मंदिर में दीपदान (दीपक जलाने) से सर्व सौभाग्य का उदय होता है
+ सुख-शांति, समृद्धि और समस्त देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के लिए माँ अवंतिका को दीप दान किया जाता है

+ माँ के मंदिर में दीपदान करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे समृद्धि भी आती है
+ माँ अवंतिका को दीपदान करने से समस्त देवी -देवताओं की कृपा प्राप्त होने के साथ- साथ मंगल ग्रह का दोष समाप्त होता है

यह भी पढ़ें 👉  खूबसूरत वादी -ए-कश्मीर में आतंकी हिंसा का तांडव

+ दीपदान जीवन से अंधकार और नकारात्मकता को दूर करता है और उजाला लाता है
+ पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी माँ अवंतिका को दीप दान करनें का महत्व है
दीपदान पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है और पितरों की सद्गति के लिए किया जाता है.
+ समस्त बाधाओं के निवारण के लिए और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए माँ के दरबार में दीपक अवश्य जलाना चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट : इस प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, बधाइयों का लगा तांता

+ पुराणों के अनुसार:
जो मनुष्य माँ अवंतिका देवी मंदिर में दीपदान करता है, वह सब कुछ प्राप्त कर लेता है उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है
+ पद्मपुराण में कहा गया है
मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं

Ad