हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। विज्ञान भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज सोमवार को ला0 ब0 शा0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ (नैनीताल) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एल0 एम0 पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात रसायन शास्त्री डॉ0 बिपिन चंद्र जोशी द्वारा प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा विषय में व्याख्यान दिया गया।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 पूनम मियान द्वारा विज्ञान भारती की स्थापना व उसके उद्देश्यों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 जे0 के0 गौतम, डॉ0 बीना मथेला, डॉ0 तारा भट्ट, डॉ0 भारत सिंह, डॉ0 आर0 के0 सनवाल, डॉ0 गीता भट्ट, डॉ0 चंद्रकांता व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें