ज्वालामुखी पहुंचकर इस प्रत्याशी के समर्थन में विधायक सुमित हृदयेश ने बजाया बिगुल

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने हिमांचल प्रदेश की ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के समर्थन में किया जनसंपर्क व बैठक।

कांगड़ा- चंबा लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा के समर्थन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने हिमांचल प्रदेश की ज्वालामुखी विधानसभा के बोहण भाटी, लगड़ू, टिहरी, मझीन, धल्लौर, अम्ब क्षेत्र में जनसंपर्क कर आमजन से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और भाजपा से आमजन बेहद खफा हैं, लिहाजा कांग्रेस को पूरा सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व ग्राम प्रधान दीपा दुम्का का अवंतिका मंदिर समिति ने किया सम्मान

विधायक सुमित हृदयेश ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को धर्म, जाती के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. लेकिन जनता अब भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीतियों को पहचान चुकी है और अब आम जनता भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में नहीं आने वाली है। आम जनता केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को पिछले 10 सालों से देख रही है और अब लोगों ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाओं की पार्टी है और आने वाले चुनाव में आम जनता भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका कुंज मंदिर में लोकार्पण के बाद भव्य भंडारे का आयोजन

इस दौरान इस दौरान ज्वालामुखी विधानसभा के सम्मानित लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री संजय रत्न जी, सह पर्यवेक्षक आदरणीय श्री रामेश्वर दत्त, जिला पंचायत सदस्य सीमा देवी, प्रताप सिंह राणा ,मनीष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।