ओखलकांडा के कौन्ता गाँव में मलवे में दबा मकान, कई मवेशी घायल

ख़बर शेयर करें

 

ओखलकांडा ( नैनीताल ), लगातार भारी बारिश के चलते जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड ओखलकांडा के कौन्ता गॉव में एक मकान पूरी तरह मलवे में दब गया और कई मवेशी भी मलवे में दब गए हैं।
कौन्ता गॉव की प्रधान हेमा बिष्ट ने अवगत कराया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुबह गॉव के निवासी दीवान सिंह और पूरन सिंह के घर पर भारी मात्रा में मलवा आ गिरा, जिसमें उनका घर पूरी तरह मलवे से पट गया ।
ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट ने कहा है कि इस आपदा में किसी तरह परिवार के लोगों की जान तो बच गई, लेकिन उनके कई मवेशी मलवे में दब गए। उन्होंने कहा है मलवे में दबे मवेशियों को ग्रामीणो की मदद से निकाला जा रहा है ।
प्रधान हेमा बिष्ट ने बताया है कि आपदा प्रबंधन की टीम को इस घटना के बाबत सूचित किया गया है । उन्होंने कहा है गॉव में कई अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है, इसलिए आपदा प्रबंधन टीम से मौका मुआयना करा कर नुकसान का ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकेगा।