हल्द्वानी में आयोजित जन सुविधा शिविरों में अनेक समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ,
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को वार्ड संख्या 49 एवं 50 के लिए जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें अनेक नागरिक समस्याओं का सम्बधित अधिकारियों द्वार मौके पर ही समाधान किया गया ।
शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनमिलन केंद्र, हल्द्वानी में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। नागरिकों ने शिविर में सम्मिलित होकर अपनी समस्याएँ सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं।
शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 22 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में प्राप्त 04 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। पूर्ति विभाग में कुल 03 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें नया राशन कार्ड बनवाने तथा नाम जोड़े जाने जैसी समस्याएँ सम्मिलित थीं। जल संस्थान विभाग में पानी की नई लाइन बिछाने संबंधी एक शिकायत दर्ज हुई, जिस पर नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु भी नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में वार्ड 49 के पार्षद चन्दन मेहता तथा वार्ड 50 की पार्षद श्रीमती नीमा भट्ट सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी एवं जनसहायक बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से जहाँ प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया , वहीं समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी पहल के सार्थक परिणाम भी सामने आए।
इस क्रम में, कल शुक्रवार, *22 अगस्त 2025 को भी जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वार्ड 47 के लिए शिविर का आयोजन, शिवकालीधाम मंदिर, पुष्प विहार (पार्षद आवास के पास) में तथा वार्ड 48 के लिए पलक बैंक्वेट हॉल हल्द्वानी में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में सम्मिलित होकर अपनी समस्याएँ विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपने घर के समीप ही विभिन्न विभागीय सेवाएँ प्राप्त हो रही हैं, जिससे उनके समय एवं संसाधनों की बचत हो रही है।