जीएसटी दरें कम करने पर विधायक डॉo मोहन सिंह बिष्ट ने जताया आभार, बोले आम जनता के लिए है राहत भरा कदम

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं ।
क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने जीएसटी की दरों में भारी कटौती किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है तथा उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने भारत सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए आम जनता के लिए इसे एक राहत भरा कदम बताया है।
विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट द्वारा शनिवार को यहाँ बुलाई गई एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने यह बात कही ।
विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि 22 सितम्बर से केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी की नई दरों से देशभर की आम जनता को बहुत राहत मिलने जा रही है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से लोगों के जीवन स्तर में सुधार आयेगा और आगे बढ़ने की राह भी सुगम होगी ।
डॉ० बिष्ट ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता की दैनिक उपयोग की दर्जनों वस्तुओ के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सेवाओं पर जीएसटी दरें कम करके अपने लोक कल्याणकारी व जनहितकारी नीतियों का ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकार के इस निर्णय से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में बढ़ोत्तरी होगी और जीवन स्तर ऊंचा उठेगा ।
विधायक डॉ० बिष्ट ने कहा कि जीएसटी की संशोधित दरों के बाद दैनिक उपयोग की वस्तुएं पैकेज्ड फूड, तेल चीनी, मशाले व घरेलू उपयोग के उपकरण व उनकी मरम्मत एवं बीमा, इएमआई व अन्य सरकारी सेवाएं अब सस्ती हो गई हैं। छोटे व मझोले कारोबारियों को इससे बहुत लाभ होगा।
उन्होंने कहा छोटे व्यक्तरियों और उद्यमियों के लिए जीएसटी की संरचना को भी पहले से काफी सरल कर दिया गया है, जिससे उनको कर सम्बन्धी कई झंझटों से राहत मिलेगी ।
विधायक डॉ० बिष्ट ने कहा केन्द्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से स्वदेशी उत्पादों और मेक इन इंडिया से जुड़ी वस्तुओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा । उन्होंने कहा आयातित वस्तुओं की तुलना में भारतीय उत्पाद अब और प्रतिस्पर्धी होंगे और क्वालिटी में बेहतर परिणाम सामने आएंगे ।
विधायक डॉ० बिष्ट ने कहा जीएसटी दरों में कटौती से उत्पादन लागत भी कम हो जाएगी और उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा । फलस्वरूप नए रोजगार भी सृजित होंगे ।
उत्तराखण्ड के संदर्भ में बोलते हुए विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जीएसटी कटौती के पर्वतीय क्षेत्रों मे छोटो व्यापार और पर्यटन से जुड़े उद्यमियों को सबसे अधिक राहत मिलेगी । उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में होटल, ट्रांसपोर्ट और स्थानीय उत्पादों पर जीएसटी में कमी से पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी ।
डॉ० बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार द्वारा लगातार जनता को केन्द्र में रखकर हर निर्णय लिए जा रहे हैं, ताकि विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके और भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित किया जा सके ।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम उनकी संवेदनशीलता और सबका साथ सबका विकास की नीति का जीवन्त उदाहरण है।
डॉ० बिष्ट ने आखिर में पुनः दोहराया कि वह हृदय से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उनके इस कदम से भारत की अर्थव्यवस्था और गति पकड़ेगी और भारत दुनियाँ में एक मजबूत आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा ।