नव वर्ष पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहन पाठक ने किये माँ अवंतिका व कोटगाड़ी देवी के दर्शन और कही यह बड़ी बात देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहन पाठक ने आंग्ल नव वर्ष के प्रथम दिवस माँ अवंतिका मंदिर में पहुंचकर माँ अवंतिका व कोटगाड़ी माता के दर्शन कर सभी के सुख समृद्धि व मंगलमय जीवन की कामना की
इस अवसर पर उन्होनें बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  पानी और पर्यावरण के लिए सदैव समर्पित रहे अनुपम मिश्र

 

सत्य सनातन शक्ति जन जागरण अभियान के तहत मानस खण्ड (कुमाऊँ ) में सनातन धर्म संसद
का आयोजन 6 जनवरी 2024, शनिवार को रॉयल बैकेट हाल, शीशमहल, कैलाशद्वार, नैनीताल में किया जा रहा है
उन्होनें कहा जो ईश्वर ही सत्य है, आत्मा ही सत्य है, मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। ऐसा परम सत्य जो अनादि काल से चला आ रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होता ब्रह्म की पूर्णता में कोई न्यूनता नहीं आती। वह शेष रूप में भी पूर्ण ही रहता है। यही सनातन सत्य है। इस सत्य की सेवा के लिए समर्पण ही परम धर्म है उन्होनें सभी सनातन प्रेमियों से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आवाहन किया इस अवसर पर उनके साथ महाकाल बाबा व सनवाल जी भी मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad