माँ गायत्री के जप-तप से महान पातकों का नाश होता है: बंसत पाण्डे

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/ नवरात्रि के पावन पर्व में यहाँ गायत्री शक्ति पीठ में महामंत्र का जप अनुष्ठान का कार्य प्रारंभ हो गया है
इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक बंसत पाण्डेय ने कहा
माँ गायत्री के जप-तप से महान पातकों का नाश होता है। दसो दिशाओं में सम्पूर्ण अंगों की रक्षा करने वाली भगवती भुवनेश्वरी गायत्री के बिना जीवन का कोई अर्थ नही है। संवत्सर जिनके लिए एक पल के समान है तथा जिनके आदेश से सूर्य और चन्द्रमा दिन-रात का विभाजन करते हैं। उन परम श्रेष्ठ दिव्य तथा सहस्त्र नेत्रों वाली भगवती गायत्री की जो शरण ग्रहण करता है वह धन्य है। संध्या, गायत्री, सावित्री, सरस्वती, वैष्णवी तथा रौद्री सहित अनन्त नामों से पूजित मातेश्वरी गायत्री सभी पर अनुग्रह करने वाली देवी है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad