लालकुआं में दसवें दिन की रामलीला का शुभारम्भ किया सांसद अजय भट्ट व माँ भद्रकाली मन्दिर के आचार्य योगेश पंत ने

ख़बर शेयर करें

 

वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला, कमलेश चंदोला वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम रहे विशिष्ट अतिथि

प्रभु श्री राम के जीवन से हमें मर्यादा की सीख लेनी चाहिये : अजय भट्ट

श्री राम सनातन धर्म के आधार : योगेश पंत

लालकुआं/ धर्म व मर्यादा पालन के सबसे अच्छे उदाहरण हैं प्रभु श्री राम । प्रभु श्री राम की लीला व उनका जीवन चरित्र हमें मर्यादा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है जीवन में सदैव श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर हम सभी को मर्यादा का पालन करना चाहिए यह उद्गार सांसद अजय भट्ट ने आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित दसवें दिन की रामलीला के शुभ अवसर पर कहीं वे यहां दसवें दिन की रामलीला के मुख्य अतिथि थे

दीप प्रज्वलन व भगवान श्री राम की स्तुति के पश्चात श्री भट्ट ने उपस्थित भक्त समुदाय को सम्बोंधित करते हुए कहा कि हमें श्री राम के जीवन चरित्र से सत्य धर्म व मर्यादा में रहकर जीवन व्यतीत करने की सीख लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माँ भद्रकाली मंदिर समिति (कमस्यार घाटी) जिला बागेश्वर के मुख्य संरक्षक आचार्य व देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय संगठन मन्त्री श्री योगेश पंत ने कहा धर्म प्राण भारतीय जीवन की दृष्टि महान चरित्र और मानवीयता का आदर्श सबसे अधिक श्री राम की लीलाओं में देखने को प्रत्यक्ष मिलता है श्री पंत ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम के जीवन से हमें मातृ व पितृ भक्ति के उच्च आदर्शों की सीख लेनी चाहिए उन्होंने कहा सच्चे व अच्छे मार्ग पर चलना ही जीवन की सार्थकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ की रामलीला में हनुमान के किरदार ने बिखेरी श्री राम भक्ति की आभा, दमदार अभिनय से दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध

श्री पन्त ने कहा धर्म व संस्कृति में भगवान श्री राम का व्यक्तित्व परम पूज्यनीय है श्री राम की लीला से हमें अपने जीवन की मर्यादाओं की पूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए । ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला ने कहा प्रभु श्रीराम का सम्पूर्ण चरित्र सुन्दर है। जो श्री राम जी की शरणागत है ,उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सम्पूर्ण पाप व तापों से मुक्त है वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा ही प्रभु श्री राम की सच्ची पूजा है

यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का सफल आयोजन, सांसद अजय भट्ट ने दी शहीद को श्रद्धाजलि

वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश चंदोला इंसपेक्टर दिनेश नेगी समाज सेवी व उद्योग पति धीरज पंत चार्ट्स एकाउन्ट जीएसटी नवीन दुर्गापाल ने भी प्रभु श्री राम के सुन्दर चरित्रों का सारगर्भित वर्णन किया व सभी के मंगलकामना के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की

यहां दसवें दिन की रामलीला बेहद आकर्षक व मनमोहक रही श्रद्धालुओं के अपार जनसमूह ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की लीला का आनंद लिया लक्ष्मण शक्ति प्रभु श्री राम का लक्ष्मण के लिए विलाप हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना मेघनाथ बध कुम्भकर्ण बध की लीला देखने को दर्शक देर रात तक जुटे रहे श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी० सी० भट्ट ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की रामलीला में विशेष रौनक का केंद्र बने हुए हैं बाल कलाकार रौनक कनवाल

इस अवसर पर डायरेक्टर पान सिंह , हारमोनियम वादक श्याम सिह , तबला वादक डाक्टर नवीन चन्द्र पाण्डे यज्ञाचार्य सुमित्रा नन्दन पन्त सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती माँ अवंतिका मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिह रजवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान बिष्ट भाजपा महामन्त्री बौबी सम्भल समाज सेवी कमलेश यादव रविन्द्र यादव समाज सेवी विरेन्द्र कोरंगा विधायक प्रतिनिधी गोविन्द राणा समाज सेवी पियूष मिश्रा कुन्दन सिह कनवाल नन्दू राणा हेमन्त पाण्डे राजकुमार सेतिया हरीश मेर अरुण जोशी गंगा पाठक वरुण पाठक भूप्पी मेहरा दीप चन्द्र लोहनी ललित चमोली कुलदीप जोशी आकाश भारती सुरेश बिष्ट किशन भट्ट शौरभ पन्त विनोद पाण्डे इन्द्र तुलेड़ा रणवीर खाती गीता भट्ट नीमा पाण्डे चन्द्रा खाती दीप्ती पाण्डे कान्ति कनवाल कान्ति जीना शोभा जोशी बबिता भट्ट आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad