नैनीताल ।
जनपद स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आयोजन बुधवार को रातीघाट क्षेत्र में किया गया।
कार्यक्रम में सांसद नैनीताल-उधम सिंह नगर अजय भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों एवं आम लोगों ने शहीद संजय बिष्ट को श्रद्धांजलि दी।
शहीद सम्मान यात्रा के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) रमेश सिंह द्वारा वीर बलिदानी सैनिक लान्स नायक, संजय बिष्ट, सेना मेडल के घर आंगन की पवित्र मिट्टी को उनकी वीर माता एवं पिता से प्राप्त कर ताम्र कलश में संग्रहित किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वीर बलिदानी सैनिक लान्स नायक, संजय बिष्ट, सेना मैडल (वीरता) जो पैरा (स्पेशल फोर्सेज) में सेवारत थे, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सैक्टर में उग्रवादियों के विरुद्ध सर्च अभियान में उग्रवादियों की गोलीबारी में दिनाक 23 नवम्बर 2023 को वीरगति को प्राप्त हो गये। शहीद लान्स नायक, संजय बिष्ट सेना मेडल को उनकी वीरता एवं शहादत के लिए मरणोपरान्त सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वीर बलिदानी, शहीद लान्स नायक, संजय बिष्ट, सेना मेडल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं। वीर बलिदानी सैनिक के परिजनों, स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों एवं गौरव सेनानियों द्वारा वीर बलिदानी सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया।
बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य के तमाम हिस्सों में 22 सितम्बर 2025 से 04 अक्टूबर 2025 तक शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व, वर्ष 2021 से पूर्व के बीर बलिदानी सैनिकों को सम्मानित करते हुए उनके घर के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्रित कर सैन्यधाम में प्रतिस्थापित की गयी थी। शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का उद्देश्य वर्ष 2021 के बाद जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए है, उनको सम्मानित करते हुए उनके घर आंगन की मिट्टी को एकत्रित कर सैन्य धाम में प्रतिस्थापित किया जाना है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जनपद के शहीद सैनिकों के घर आंगन की मिट्टी के ताम्र कलश शहीद के परिजनों के साथ 04 अक्टूबर 2025 को लैंसडाउन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भेजे जा रहे हैं। शहीद सैनिक के परिजनों को दिनाक 05 अक्टूबर 2025 को लैंसडाउन में मुख्यमंत्री द्वारा ताम्र पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित करने का कार्यकम है। उसके पश्चात शहीद सैनिकों के घर आंगन की पवित्र मिट्टी के कलशों को सैन्य धाम में प्रतिस्थापित किये जाने हेतु भेजा जायेगा।
इस अवसर पर जनपद के रातीघाट में वीर बलिदानी सैनिक की माता मंजू देवी, पिता देवेन्द्र बिष्ट, भाई नीरज बिष्ट, क्षेत्र के गौरव सेनानी, एन०सी०सी० कैडेट, सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर अजय भट्ट, विधायक नैनीताल सरिता आर्या सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें