30 मई से नालों पर किये गये अतिक्रमण को तोड़ने का चलेगा अभियान-नगर आयुक्त

ख़बर शेयर करें

 

*अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा जुर्माना, होगी वैधानिक कार्यवाही*

वाराणसी/नगर निगम द्वारा नालों पर किये गये अतिक्रमण पर सख्त हो गया है। *नगर निगम द्वारा आगामी दिनांक-30 मई, 2025 से इस हेतु वृहद अभियान शुरू करने जा रहा है।* नगर निगम, वाराणसी द्वारा इस समय आगामी वर्षाऋतु के दृष्टिगत नगर के सभी नाले नालियों की सफाई करा रहा है, परन्तु यह देखने में आ रहा है कि कई स्थानों पर प्रतिष्ठानों एवं अन्य लोगों के द्वारा नालों पर कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा विगत दिनों सभी जोनल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में नालों पर किये गये अतिक्रमण को चिन्हित करने तथा अतिक्रमणकारियों को सचेत करने तथा नोटिस देने के निर्देश दिये गये थे। नगर आयुक्त के आदेश पर सभी जोनल अधिकारियों के द्वारा जोनवार अतिक्रमणकारियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी, जिन्हे माइक के माध्यम से भी सचेत किया गया है। परन्तु देखने में आ रहा है कि अभी कई स्थानो पर अतिक्रमणकारी काबिज हैं।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सख्त कदम उठाते हुये निर्देशित किया गया कि आगामी दिनांक-30 मई से वृहद अभियान चला कर नालों को कब्जामुक्त कराया जाय तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये जुर्माना भी वसूला जाय। नगर आयुक्त के द्वारा पुनः सभी से आग्रह किया है कि जन जन सामान्य की सुविधा को देखते हुये नालों पर से अतिक्रमण हटा लिया जाय। जोनवार कब्जा किये गये नालों का विवरण निम्नवत् हैः-
*दशाश्वमेध जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*
1. सिगरा-53- अशोक नगर नाला (सुविधा साड़ी, सिगरा के बगल रोड पर नाले के ऊपर 3 दुकान (पक्की) बनाकर अतिक्रमण किया गया है (डी० 58/16-1/3 सिगरा)
2. शिवपुरवा-वार्ड 10- दशमी बिन्द के मकान के आगे से पुलिया तक नाले पर बड़े बड़े पाथर से जाम है, सीढ़ी बनी है। डी0 59/354-ए शिवपुरवा)
3. लोको छित्तूपुर-7- हरीनगर चौराहे के पास। (सी0 33/215 व सी0 33/215-ए हरिनगर) एवं घण्टी मिल रोड, हरी नगर मोहल्ले के समीप होम मार्ट (सी0 33/209) हरी नगर।
4. चेतगंज वार्ड- काशिका तिराहे पर। (सी0 7/42),
5. बुद्धा पार्क, रामकटोरा मुख्य गेट रोड पर। (सी0 26/35 के सामने),
6. चेतगंज सब्जी मण्डी मुख्य रोड दोनो पटरी पर। (सी0 8/73 को आसपास),
7. चेतगंज चौराहा श्रीराम होटल के पास। (सी0 4/5 के पास चेतगंज)
8. रामकटोरा चौराहा। (सी0 26/35-14 के आसपास रामकटोरा)

यह भी पढ़ें 👉  संसार की इस पवित्र नगरी से था नीम करोली महाराज का अद्भूत नाता, यही दिया नश्वर देह को विराम

*वरूणापार जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*
1. गणेशपुर-14 कोटेदार के घर से तालाब तक (होलापुर)
2. लोढ़ान-20- लोढान राजा मौर्या के मकान से बडालालपुर ऐ.के. मोबाईल शाप
3. नदेसर वार्ड 34-वैजनाथ प्रजापति पुत्र भग्गल प्रजापति (पता-एस. 17/3-ए. नदेसर, अहिरान गली)
4. नदेसर वार्ड 34-शमशेद (एस. 17/3-बी, नदेसर अहिरान गली),
5. नदेसर वार्ड 34- मन्टू जायसवाल पुत्र शीतल जायसवाल (एस. 17/2 नदेसर अहिरान गली)
6. नदेसर वार्ड 34- टाटा हाऊस (एस 17/131, नदेसर)
7. नदेसर वार्ड 34-शब्बीर अहमद (एस. 17/133, नदेसर)
8. नदेसर वार्ड 34- मोनू रश्मि कार एसेसरिज (एस. 17/133, नदेसर)
9. नदेसर वार्ड 34- पंकज गुप्ता पुत्र जवाहिर (एस. 17/130)
10. नदेसर वार्ड 34- अनिल गुप्ता पुत्र पन्ना साय (एस. 17/130)
11. नदेसर वार्ड 34- अनिल गुप्ता पुत्र पन्ना साय (एस. 17/130)
12. नदेसर वार्ड 34- लकी सरदार (एस. 17/130, नदेसर)
13. नदेसर वार्ड 34- विनय गुप्ता विक्रय आटो, नदेसर (एस. 17/128-129)
14. नदेसर वार्ड 34-रिटा आइसक्रिम पार्लर, गुरू गोविन्द सिंह, पता-मलदहिया, नील काटेज कालोनी के पास
15. राजाबाजार-34- प्रदीप गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, पता-एस. 18/35-36, अहिराना गली, राजाबाजार
*ऋषि मांडवी जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*
1. नेवादा-26 संतुष्टि हास्पिटल से नट बस्ती तक (नट बस्ती)
2. तुलसीपुर-29- श्रृगेरी मठ के सामने महमूरगंज
3. तुलसीपुर-29- आकाशवाणी से पासपोर्ट आफिस तक
4. कंदवा-19- चितईपुर चौराहे से कर्मदेश्वर इंटर कॉलेज तक
5. कंदवा-19- कर्मदेश्वर इंटर कॉलेज के पीछे नाला इंदिरा नगर मोड़ तक
6. करौदी-33- करौंदी चौराहे तक महामनापुरी कॉलोनी मोड़ तक का नाला
7. करौदी-33- आइडियल स्कूल से विवेकानन्द नगर कॉलोनी तक का नाला
8. करौदी-33- अनंतपुरम मोड़ से आदित्य नगर करौंदी बड़ी पुलिया तक
9. सुसुवाही-39- आइडियल स्कूल से गौतम नगर स्कूल होते हुए सुसुवाही से विश्वकर्मा नगर तक

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से प्रयागराज के लिए 20 जून से रेल सेवा होगी शुरू: अजय भट्ट

*सारनाथ जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*

1. वार्ड नं0 59 रमरेपुर- जानकी वाटिका से हैप्पी मॉडल तक
2. वार्ड नं0 41 अकथा- पहड़िया चौराहे से बेलारो बाई पास तक
3. वार्ड नं0 41 अकथा-वार्ड में आर0टी0ओ0 तिराहे से सारनाथ जोन की तरफ दोनो पटरी में नाले पर अतिक्रमण किया गया है।
4. वार्ड नं0 41 अकथा-वार्ड- चौरसिया हास्पिटल के सामने दोनो पटरी पर नाले पर अतिक्रमण किया गया है।
5. वार्ड नं0 30 पाण्डेयपुर- होटल हिल्टन के सामने नवनिर्मित नाले पर भवन स्वामी द्वारा लोहे का सीढ़ी लगाया गया है।
6. वार्ड नं0 37 दीनापुर- पंचकोशी पुरानापुल मार्ग सब्जी मण्डी पुलिया से नरोखर नाला रेलवे लाइन पुलिया तक जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है।
7. करौदी-33- आइडियल स्कूल से विवेकानन्द नगर कॉलोनी तक का नाला
8. वार्ड नं0 44 सारनाथ- चन्द्रा चौराहा से पुलिया तक जगह-जगह नाले पर अतिक्रमण किया गया है।

*रामनगर जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*
1. गोलाघाट-12- साहित्यनाका शराब ठेका से चिलबिल टेन्ट हाउस तक दोनो तरफ (स्थायी)
2. रामपुर-13- मुन्ना सोनकर के दुकान से पहलवानगीर तक (दोनों ओर) (अस्थाई अतिक्रमण)
3. रामपुर-13- पहलवानवीर से राजनाथ पूर्व सदस्य के घर तक कुत्तुलुपुर (अस्थाई अतिक्रमण)
4. रामपुर-13- चौक चौराहा से लेकर राम जानकी मंदिर तक (अस्थाई अतिक्रमण)
5. रामपुर-13- जावेद खान के दुकान से लेकर कालभैरव कालोनी रत्तापुर तक (अस्थाई अतिक्रमण)
6. रामपुर-13- बटाऊबीर बाबा से लेकर इलाहाबाद बैंक तक (अस्थाई अतिक्रमण)
7. रामपुर-13- मुरली पाण्डेय कटरा से सगरा पोखरा तक (अस्थाई अतिक्रमण)
8. पुराना रामनगर-65- चौक शौचालय से किला सड़क तक (अस्थाई अतिक्रमण)
9. पुराना रामनगर-65- चौक से शास्त्री जी मूर्ति तक सड़क मार्ग (अस्थाई अतिक्रमण)
10. पुराना रामनगर-65- शकीलुद्दीन के घर से अमिताभ राय से शोभ देवी के घर तक कोदोपुर (स्थाई अतिक्रमण)
11. पुराना रामनगर-65- शिव लस्सी वाले से केशव पान वाले के सामने तक (अस्थाई अतिक्रमण)
12. पुराना रामनगर-65- मंशा देवी मंदिर से गोलामण्डी होते हुए (अस्थाई अतिक्रमण)
13. पुराना रामनगर-65- शकिल अहमद के मकान से एकलाक खान के मकान तक वारीगढ़ही मस्जिद के पास (अस्थाई अतिक्रमण)

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम स्थापना दिवस पर सवा लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन

*आदमपुर जोन में अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित नालों का विवरण।*
1. पीलीकोठी, जैतपुरा – राजू-चाय का दुकान गोमती नाले के उपर रखा गया हैं, जिससे हर वर्ष की भांति नाले की सफाई कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।
2. पीलीकोठी, जैतपुरा – मुनीश गुप्ता- दुकान का कुछ हिस्सा नाले के उपर रखा गया हैं। जिससे हर वर्ष की भांति नाले की सफाई कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।
3. पीलीकोठी, जैतपुरा – सर्फू- पान के दुकान की गुमटी नाले के उपर रखा गया हैं। जिससे हर वर्ष की भांति नाले की सफाई कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।
4. पीलीकोठी, जैतपुरा – सुनिल कुमार- दुकान का कुछ हिस्सा बाहर रोड पर कोल्ड ड्रिक्स का स्टाल नाले के उपर रखा गया हैं। जिससे हर वर्ष की भांति नाले की सफाई कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।
5. पीलीकोठी, जैतपुरा – गोपी यादव- भोजनालय की दुकान जो कि नाले के उपर रखा गया हैं। जिससे हर वर्ष की भांति नाले की सफाई कराने में व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं।

Ad