संस्कार‘ ‘बैगपैक बोनेन्जा‘ कार्यक्रम में नौनिहालों ने किया अद्भुत प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट ला-इन्फैंशिया (यूनिट ऑफ चिल्ड्रंस एकेडमी) के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में दिनांक 26/10/2024 को ‘बैगपैक बोनेन्जा‘ थीम पर आधारित ‘संस्कार‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से प्रैप 2 तक के बच्चों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री डी० आर० वर्मा (चीफ पुलिस ऑफिसर लालकुआँ), विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, सी०एल०ओ लॉ इन्फैंशिया कविता पाठक, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक एवं विद्यालय के निदेशक महोदय ने मां शारदा के समक्ष विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक ने बताया कि जिस प्रकार बच्चे संरचनात्मकता, क्रियाशीलता, रोमांच, कल्पनाओं , सपनों व जिज्ञासाओं से भरे हुए होते हैं, उसी तरह यह कार्यक्रम भी रोमांच ,कल्पनाओं व सपनों व जिज्ञासाओं से भरा हुआ है।
इस अवसर पर नन्हे- मुन्हे बच्चों के द्वारा डोरा (कार्टून कैरेक्टर) व उसकी कहानी के विभिन्न पात्रों की भूमिका में संजोकर डोरा की पूरी कहानी को अद्भुत व रोमांचक ढंग से नृत्य एवं नाट्य रूप में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक महोदय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा एवं विद्या के अंतर को समझाया तथा हमारे जीवन में संस्कारों के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीता डी० आर० वर्मा (चीफ पुलिस ऑफिसर लालकुआँ) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें अपनों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकीय है। साथ ही उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां पर बच्चों को संस्कारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा भी दी जा रही है। साथ ही स्कूल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना की तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास व कल्पनाशीलता का विकास होता है जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर रिम्पी बिष्ट, हरेन्द्र असगोला, हेमवतीनंदन दुर्गापाल, वरुण पांडे, अजय चौधरी, आकृति शर्मा (डायरेक्टर शिवालिक स्कूल) सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक बच्चों सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad