संकल्प कोई भी बेज़ुबान प्यासा न रहे :नीरज तिवारी

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/प्रवक्ता कांग्रेस नीरज तिवारी ने कहा प्रचंड गर्मी की वजह से जंगली जानवर प्यासे है इस बात को समझाते हुए कई लोगो से बात कर जंगलों में बने पोखरों को पानी से भरने का संकल्प लिया गया।

कोई भी बेज़ुबान प्यासा न रहे और कोई भी पोखरा सुखा न रहे दृढ़ संकल्प लिया गया ! फतेहपुर लामचौड़ वन विभाग को विश्वास में लेते हुए हमारे सहयोगियों द्वारा विगत कई दिनों से नि स्वार्थ कई टैंकर पानी जंगलों में बने तालाबों में डाला जा रहा है !! इस मुहीम में उनके साथ सद्भावना यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष हेमू पडलिया, प्रद्युमन तिवारी, मौ जैद , सुनील रोबर्ट , नवल सती , निक्का , मौ इनाम, सूरज आर्या आदि लोग सहयोग कर रहे है !!

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad