कार्तिक एकादशी पर लाला जगदीश प्रसाद अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी ने अवन्तिका मन्दिर में धार्मिक विधि – विधान से सम्पन्न कराया देवी तुलसी व विष्णु स्वरूपा शालीग्राम का शुभ विवाह

ख़बर शेयर करें

+ अग्रवाल दम्पत्ति ने वर्षों पूर्व लिया था देवी तुलसी के भव्य विवाह का संकल्प, आज अभिलाषा पूर्ण होने पर खुशी से झूम उठा अग्रवाल परिवार
+ दुल्हन की तरह सजाये अवन्तिका मन्दिर में शास्त्रीय विधान से हुआ श्री तुलसी पूजन, तत्पश्चात विद्वान ब्राह्मणों ने श्रद्धालुओं को कराया तुलसी कथा का अमृत पान
+ तीन घंटे तक चली पावन कथा के बाद ब्राहमणों को कराया गया दिव्य भोज, सैकड़ों भक्तों ने भी किया प्रसाद ग्रहण
+ शिव मन्दिर लालकुआं से नृत्य- संगीत व गाने- बाजों के साथ चली भगवान शालीग्राम की दिव्य वारात सन्ध्याकाल में पहुंचीं अवन्तिका मन्दिर, नगर के तमाम सम्भ्रान्त लोग हुए शामिल
+ मन्दिर के भव्य तोरण द्वार पर भगवान शालीग्राम व वारातियों का समस्त अग्रवाल परिवार ने किया भव्य स्वागत
+ देर रात्रि तक चला विवाह समारोह

लालकुआँ/कार्तिक मॉह शुक्ल पक्ष की एकादशी के पावन अवसर पर नगर के पौराणिक शक्ति स्थल अवन्तिका मन्दिर में आज बड़े ही धूमधाम व श्रृद्धा के साथ माता तुलसी का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । लालकुआं नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायी एवं लोकप्रिय समाजसेवी लाला जगदीश प्रसाद अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला देवी ने सम्पूर्ण धार्मिक विधि- विधान व भक्तिभाव के साथ देवी तुलसी व विष्णु स्वरूप भगवान शालीग्राम का यह दिव्य विवाह सम्पन्न कराया और इस प्रकार सम्पूर्ण समर्पण के साथ अपना पवित्र संकल्प पूर्ण कर क्षेत्रभर की सुख- समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  आधुनिक विकास और गंगा के अस्तित्व पर मंडराता संकट

माता तुलसी का ऐसा भव्य- दिव्य व अद्भुत विवाह समारोह आयोजित कर समस्त अग्रवाल परिवार ने जहाँ अपने परिवार की समृद्ध धार्मिक परम्पराओं में एक और अनूठा अध्याय जोड़ लिया वहीं सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा व समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। वर्षों पूर्व लिए गये अपने संकल्प की सिद्धि होने पर आज अग्रवाल परिवार के बच्चे- बुजुर्ग, महिलाएं व अन्य सभी परिजन खुशी से झूम उठे । विवाह समारोह में शामिल तमाम सम्भ्रान्त लोगों का और सैकड़ों श्रद्धालु अतिथियों का पूरे परिवार ने शानदार स्वागत किया और सभी का आभार प्रकट किया।

बताते चलें कि कार्तिक एकादशी पर इस अनूठे विवाह समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए समूचे अवन्तिका मन्दिर परिसर को अद्भुत तोरण द्वार, फूल मालाओं, रंग-बिरंगे गुब्बारों तथा आकर्षक पण्डाल से सजाया गया था।

एकादशी की सुबह से ही अवन्तिका मन्दिर परिसर में स्थित मॉ अवन्तिका देवी, कोकिला कोटगड़ी देवी, अवन्तिकेश्वर महादेव, हनुमान जी समेत सभी देवी – देवताओं का पूजन- आवाहन किया गया । तत्पश्चात भव्य पण्डाल में देवी तुलसी को स्थापित कर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शास्त्रीय विधान के साथ मॉ तुलसी का पूजन – वंदन कर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को माता तुलसी की पवित्र कथा का अमृत पान कराया ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावों का आवश्यक कर्मकांड बना ईवीएम को कोसना

तकरीबन तीन घंटे तक चली इस अमृत कथा के पश्चात सभी को तुलसी प्रसाद वितरण कराया और 26 ब्राह्मणों को दिव्य भोज कराने के साथ ही सैकड़ों भक्तों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
भगवान शालीग्राम की दिव्य वारात लालकुआं स्थित शिव मन्दिर से बड़े ही धूमधाम के साथ चली । लगभग डेढ़ किमी तक पैदल बारात में नृत्य- सगीत, गाजे- बाजे तथा पटाखों की जबरदस्त धूम रही। बारात में लालकुआं नगर के सैकड़ों बच्चे, युवा, महिलाएं तथा सम्भ्रान्त नागरिक शामिल थे। इस दौरान क्षेत्र भर में सर्वत्र श्रृद्धा, भक्ति, उमंग व उल्लास का वातावरण देखा गया।
संध्याकाल 5.15 बजे भगवान शालीग्राम की बारात अवन्तिका मन्दिर पहुंची । मन्दिर के प्रवेश द्वार पर बनाये गये भव्य तोरण द्वार पर अग्रवाल परिवार ने खासकर दिव्य- भव्य परिधानों से सजी- संवरी परिवार की महिलाओं ने भगवान शालीग्राम का और बारातियों का पारम्परिक विधान से स्वागत- सत्कार किया गया और श्रृद्धा के साथ सभी को विवाह मण्डप में ले गयी।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल का जनकपुर जहां धूमधाम से मनता है राम जानकी विवाहोत्सव

विवाह मण्डप में विद्वान ब्राह्मण पण्डित राजीव गौड़ द्वारा भगवान शालीग्राम यानी वर पक्ष की ओर से मंत्रोच्चारण किये गये, जबकि मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी ने माता तुलसी अर्थात वधु पक्ष की ओर से मत्रोच्चारण कर इस दिव्य विवाह की समस्त शास्त्रीय अनुष्ठान पूर्ण कराये ।
यह धार्मिक विवाह समारोह देर रात्रि तक चलता रहा और सभी आवश्यक अनुष्ठान सम्पन्न होने के बाद विवाह समारोह में उपस्थित सभी बारातियों, घरातियों, अतिथियों एवं आगन्तुकों ने सुन्दर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला देवी जगदीश प्रसाद अग्रवाल कंचन अग्रवाल राजेश अग्रवाल शैली अग्रवाल मुकेश अग्रवाल शिखा अग्रवाल अंकेश अग्रवाल मदन लाल अग्रवाल कैलाश अग्रवाल राहुल अग्रवाल दिनेश कुमार गोयल कैलाश चन्द्र पन्त पवन चौहान रामबाबू मिश्रा हेमंत नरुला कमलेश यादव मोनिका अग्रवाल अजय अग्रवाल जीवन कब्ड्वाल सहित सैकड़ों की संख्या विमला गोयल रमा पाठक मीना रावत शोभा जोशी आचार्य चन्द्र शेखर जोशी पण्डित राजीव गौड़ सहित अनेकों मौजूद रहे

रिपोर्ट – मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad