सेंचुरी मिल के 41 वें स्थापना दिवस पर प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी ने मचाया लालकुआं में धमाल

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल का 41 वां स्थापना जबरदस्त उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया, इस मौके पर प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी नाइट के दौरान उनके गीत और संगीत के कार्यक्रमों ने शमां बांध दिया। आधी रात तक चले उक्त कार्यक्रम के दौरान मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने तमाम अधिकारी एवं कर्मचाड़ियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सेंचुरी मिल के स्टाफ कॉलोनी ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में पूरे सेंचुरी परिवार ने उत्सव की तरह भाग लिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रहीं हरियाणवी डांसिंग क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री सपना चौधरी, जिन्होंने अपने एक से बढ़कर एक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। सपना चौधरी के मंच पर आते ही पूरा मैदान तालियों और उत्साह के शोर से गूंज उठा। दर्शक झूमते नजर आए और माहौल जबरदस्त हो गया।
सिर्फ सपना चौधरी ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय कलाकारों ने भी अपनी कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। लोकनृत्य, समूह नृत्य और संगीत कार्यक्रमों ने शाम को यादगार बना दिया। पूरा कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में आयोजित किया गया, जहां सेंचुरी परिवार के सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ भरपूर आनंद लिया।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में लंबे समय बाद स्थापना दिवस उत्सव का माहौल इस बार देखा गया। इस बार सेंचुरी परिवार ने 41 साल की उपलब्धि को ‘जश्न-ए-सेंचुरी’ के रूप में मनाया, जिसमें भावनाएं, संगीत, संस्कृति और परिवार सब कुछ एक साथ जुड़ा दिखाई दिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि
सेंचुरी सिर्फ एक उद्योग नहीं, बल्कि एक परिवार है। बीते 41 वर्षों में हमने उत्पादन और गुणवत्ता में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, लेकिन हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारे कर्मचारी हैं। हम हर साल इस आयोजन के माध्यम से अपने सेंचुरी परिवार को एक मंच पर लाकर उनके उत्साह और एकजुटता का जश्न मनाते हैं। हमारा लक्ष्य केवल उद्योग की प्रगति नहीं, बल्कि प्रत्येक कार्मिक की सामाजिक और आर्थिक उन्नति है।”
कार्यक्रम के दौरान सेंचुरी के वरिष्ठ अधिकारी प्रणव शर्मा, महेंद्र कुमार हरित, परितोष राय, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा, संजय यादव और एसके बाजपेई समेत भारी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध सिंगर सपना चौधरी को सम्मानित करते सेंचुरी मिल के सीईओ अजय गुप्ता