गंगोलीहाट संवाददाता
विश्व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर के पंडा नैन सिंह रावल उम्र 78 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जवाहर सिंह रावल का इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 5 बजे बरेली के राममूर्ति हॉपिटल में निधन हो गया । नैन सिंह रावल महाकाली मंदिर के पंडा थे और जीवन पर्यन्त धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे । शोक समाचार मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया । रावल के दो पुत्र व एक पुत्री गजेंद्र रावल , कमल रावल व मीना रावल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । रावल गंगोलीहाट बाजार में एक्सरे सेंटर चलाते थे उनके दोनों पुत्र भी व्यापारी हैं । रावल का अंतिम संस्कार रामेश्वर के पवित्र घाट पर हुआ उनकी चिता को पुत्र गजेंद्र रावल व कमल रावल ने मुखाग्नि दी । रावल के निधन पर व्यापारियों ने शोक व्यक्त कर दोपहर 3 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रखे । शोक व्यक्त करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष हितेश खाती, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, सचिव मनीष बिष्ट , कोषाध्यक्ष पुष्कर सिंह संरक्षक किशन उप्रेती, जिला अध्यक्ष जनक जोशी,जिला महामंत्री नवल किशोर रावल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल , जिला मंत्री प्रदीप पंत, व्यापारी हंसा दत्त पाठक,कल्याण सिंह धानिक,किशन पाठक , योगेश मेहरा , राजेंद्र सिंह खाती,पंकज पंत , दीप पंत सहित तमाम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शैल शक्ति परिवार से भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें