नगर निकाय चुनाव / लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट ओ बी सी महिला आरक्षित
—————————————-
+ चार दशक से कांग्रेस को समर्पित है कमलेश यादव, निष्ठापूर्वक की है पार्टी की सेवा
+ सभी वर्ग की महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं फूलपति यादव ( रेखा यादव ), दावेदारों के पार्टी पैनल में सबसे ऊपर है नाम
लालकुआं ( नैनीताल ), राज्य में आसन्न नगर निकाय चुनावों में इस बार लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट ओ बी सी महिला आरक्षित होने से यहाँ चुनाव बेहद दिलचस्प हो चला है।
बदले हालात व समीकरणों के मद्देनजर यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि नगर के लोकप्रिय समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ता कमलेश यादव की धर्म पत्नी श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) चेयर मैन सीट पर कांग्रेस पार्टी की सर्वमान्य तथा अधिकृत प्रत्याशी हो सकती हैं।
इस बात की सम्भावना इसलिए भी प्रबल हो चली है, क्योंकि पूर्व में चेयरमैन सीट के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के लिए गठित पार्टी की पैनल कमेटी में कमलेश कुमार यादव का नाम सबसे ऊपर रखा गया है । तब कमलेश कुमार यादव द्वारा अपनी दावेदारी, नगर की चेयरमैन सीट ओ बी सी पुरुष आरक्षित होने की सम्भावना के मद्देनजर की गयी थी । अब चूंकि यह सीट ओ बी सी महिला आरक्षित घोषित हो चुकी है, इस लिहाज से कमलेश कुमार यादव की धर्मपत्नी, जो कि खुद भी कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता रही हैं, की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है ।
श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) से कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी की उम्मीदों को लेकर बातचीत की गयी तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि उनका परिवार आजादी के बक्त से ही कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहा है और बीते पैंतीस -चालीस वर्षों से लगातार उनके पति श्री कमलेश कुमार यादव कांग्रेस पार्टी की सेवा में निष्ठा से समर्पित हैं । उन्होंने कहा कि वह स्वयम् भी अपने पति के साथ पार्टी की प्रत्येक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रही हैं।
श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) ने कहा कि लालकुआं नगर के तमाम प्रतिष्ठित व दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के समर्थन, सहयोग तथा आशीर्वाद को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त हैं। श्रीमती यादव ने कहा कि पार्टी संगठन से भी उनको पूरी उम्मीद है कि संगठन उन पर अवश्य भरोसा जतायेगा । यदि ऐसा हुआ तो उनको भी पूरा भरोसा है कि वह पार्टी संगठन तथा स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी ।
श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके लिए और उनके परिवार के लिए आत्मा की तरह पवित्र है। आजादी के समय से ही उनके बड़े ससुर जी यानी श्री कमलेश जी के दादा जी ने अपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया था, तभी से परिवार में यही परम्परा आज तक चली आ रही है। उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का निर्णय उनके लिए सर्वोपरि रहेगा । पार्टी जो भी तय करेगी, पूरी निष्ठा के साथ उस निर्णय का पालन होगा।
बताते चलें कि लोकप्रिय समाजसेवी कमलेश यादव ने पार्टी में रहकर कभी किसी पद की लालसा नहीं रखी । निःस्वार्थ भाव से और निष्ठा भाव से वह कांग्रेस की सेवा में समर्पित हैं। वर्तमान में श्री कमलेश यादव ओ बी सी प्रकोष्ठ में नगर अध्यक्ष लालकुआं का दायित्व निभा रहे हैं। उनकी धर्म पत्नी और इस बार नगर पंचायत चेयरमैन की प्रबल प्रत्याशी श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) स्वयम् भी नगरभर की सभी वर्गो की महिलाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं। चाहे सामाजिक कार्य हो, सांस्कृतिक कार्य हों या फिर धार्मिक कार्यक्रम, हर अवसर पर उनकी सक्रिय उपस्थित हमेशा से ही रही है। इतना ही नहीं चुनावो के हर मौकों पर श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) की पार्टी हित में सक्रियता किसी से छुपी नहीं हैं।
कुल मिलाकर कमलेश कुमार यादव जिस तरह वर्षों से लोगों के सुख-दुख में हमेशा सबसे आगे रहते आये हैं , उनकी इसी सेवा के चलते नगर के सभी वर्गों तथा समुदायों के बीच में श्री यादव की अच्छी खासी प्रतिष्ठा है। इन तमाम समीकरणों के आलोक में यदि कांग्रेस पार्टी श्रीमती फूलपति यादव ( रेखा यादव ) को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है तो एक बार फिर कांग्रेस पार्टी लालकुआं नगर पंचायत की चेयरमैन सीट पर आसीन हो सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें