प्रत्यूश कुमार राय ने किया क्षेंत्र का नाम रोशन, शानदार अकों के लिए मिली बधाईयां

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ क्षेंत्र के प्रतिभावान छात्र प्रत्यूश कुमार राय ने हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त कर क्षेंत्र का नाम रोशन किया है
यहाँ सेंचुरी मिल कर्मी प्रमोद कुमार राय के पुत्र प्रत्यूश कुमार राय ने आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा में 93.6% अंक हासिल कर क्षेंत्र को गौरवान्वित किया है

उनकी इस उपलब्धि पर सेंचुरी मिल के एच आर हेड ए० पी० पाण्डे वरिष्ठ महाप्रबन्धक एस० के० बाजपेयी सीपीपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कैलाश मेलकानी महामन्त्री कैलाश चौसाली आदि ने शुभकामनाएं दी है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad