बरेली, 26 नवंबर 2025।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा आज बहेड़ी स्टेशन यार्ड में रेल दुर्घटना की स्थिति में तैयारियों का परीक्षण करने हेतु एनडीआरएफ टीम के साथ फुल स्केल मॉक ड्रिल आयोजित की गई। दोपहर 12:35 बजे नियंत्रण कक्ष को ट्रेन अवपथन की सूचना दी गई, जिसके बाद सभी विभागों को अलर्ट किया गया और राहत एवं बचाव कार्यों की त्वरित कार्यवाही शुरू की गई।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के निर्देशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी डॉ. हरीश रेड़तौलिया सहित संबंधित अधिकारी एवं रेलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग और मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार एवं रिकवरी ऑपरेशन में भाग लिया।
दुर्घटना सहायता यान लालकुआं से पहुंचकर अवपथित कोच को पुनः पटरी पर लाने का कार्य किया। वहीं घायलों की सूचना हेतु कंट्रोल रूम और स्टेशन हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किए गए।
गाजियाबाद से आई एनडीआरएफ टीम ने राहत एवं बचाव अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
