माँ अवंतिका मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह, प्रेस क्लब अध्यक्ष बी.सी. भट्ट का हुआ अभिनंदन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ में स्थित माँ अवंतिका मंदिर परिसर आज एक विशेष समारोह का साक्षी बना, जहाँ लालकुआँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी. भट्ट को क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों, जनसेवा और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान के लिए मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर समिति ने उन्हें माँ अवंतिका का पवित्र प्रतीक–चिन्ह, अंगवस्त्र और प्रशस्ति भेंट कर सम्मान‐अर्पण किया।

समारोह की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी, आचार्य चन्द्रशेखर जोशी, समाजसेवी भगवान सिंह गंगोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः धार्मिक, औपचारिक और प्रेरणादायक रहा।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका धाम में दो दिवसीय प्रवास के बाद निरंजनी अखाड़ा के चेतन गिरी महाराज ने नंगे पाँव शुरू की पशुपतिनाथ, नेपाल की पैदल यात्रा

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी ने माँ अवंतिका की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि माँ अवंतिका केवल एक देवी नहीं, बल्कि क्षेत्र की आध्यात्मिक शक्ति और जनकल्याण की प्रतीक हैं। नेगी ने अपने उद्बोधन में माँ अवंतिका की दिव्य लीला, उनकी कृपा और भक्तों के जीवन पर उनके आध्यात्मिक प्रभाव का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया, जिससे उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर में आस्थावान भक्त गणेश दत्त उप्रेती का सम्मान

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और बी.सी. भट्ट जैसे कर्मनिष्ठ पत्रकार समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके निष्पक्ष और जन–हितकारी कार्यों से प्रेरित होकर ही मंदिर समिति ने उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया।

समारोह में आचार्य चन्द्रशेखर जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि माँ अवंतिका की कृपा से क्षेत्र में सदैव शांति और समृद्धि बनी रहती है। समाजसेवी भगवान सिंह गंगोला ने भी भट्ट के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक विषयों पर निरंतर काम किया जाना समाज में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका धाम में दो दिवसीय प्रवास के बाद निरंजनी अखाड़ा के चेतन गिरी महाराज ने नंगे पाँव शुरू की पशुपतिनाथ, नेपाल की पैदल यात्रा

इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माँ अवंतिका से क्षेत्र की उन्नति, शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

माँ अवंतिका मंदिर में आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बना, बल्कि पत्रकारिता की सशक्त भूमिका और जनसेवा के महत्व को भी पुनः रेखांकित करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad