गोरखपुर, 26 नवम्बर 2025 ।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय जनता की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए 15009/15010 गोरखपुर–पीलीभीत–गोरखपुर एक्सप्रेस को अब इज्जतनगर (बरेली) तक विस्तारित किये जाने की स्वीकृति रेलवे मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। इसी क्रम में 27 नवम्बर 2025 को इस विस्तारित सेवा का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
माननीय केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरनपुर स्टेशन से उद्घाटन विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इज्जतनगर के लिए रवाना करेंगे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, विधान परिषद सदस्य डा. सुधीर गुप्ता, तथा विधायक श्री बाबूराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर तथा वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी शामिल होंगे।
उद्घाटन विशेष गाड़ी का समय
27 नवम्बर 2025 को विशेष ट्रेन नं. 05009 पूरनपुर से 15:00 बजे रवाना होकर पीलीभीत (16:00 बजे), भोजीपुरा (16:35 बजे) होते हुए 16:55 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं—
01 जनरेटर सह लगेज यान
01 एलएसएलआरडी कोच
04 सामान्य श्रेणी
05 शयनयान कोच
03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी
01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी
01 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित कोच
🚆 नियमित संचालन
➤ ट्रेन संख्या 15009 (गोरखपुर–इज्जतनगर एक्सप्रेस)
27 नवम्बर 2025 से प्रतिदिन गोरखपुर से 22:15 बजे रवाना होगी तथा निर्धारित स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 12:45 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।
➤ ट्रेन संख्या 15010 (इज्जतनगर–गोरखपुर एक्सप्रेस)
28 नवम्बर 2025 से प्रतिदिन इज्जतनगर से 15:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
—
🚫 परिवर्तन
मार्ग विस्तार के पश्चात अब यह ट्रेन डालीगंज से लखनऊ जंक्शन के बीच नहीं चलेगी।
मार्ग विस्तार के लाभ
इस नई सुविधा से—
गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी, पीलीभीत व टनकपुर क्षेत्र के यात्रियों को बरेली तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधा होगी।
तराई क्षेत्र के कृषि एवं वन उत्पादों की बड़े क्षेत्रों में आसान आवाजाही संभव होगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।
छात्रों, पर्यटकों व व्यवसायियों को लाभ मिलेगा।
क्षेत्रीय सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को नई गति प्राप्त होगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
