दुर्लभ रहस्य: शंखचूड के बध में शिवजी की सहायता की माँ भद्रकाली ने

ख़बर शेयर करें

 

शंखचूड के बध में शिवजी की सहायता की मां भद्रकाली ने
विभिन्न पुराणों में मां भद्रकाली का स्थान स्थान पर वर्णन आता है शंखचूड़ का बध करने में माता भद्रकाली ने भगवान शिव की सहायता की थी भगवान शंकर और शंखचूड़ के युद्ध, मां भद्रकाली ने प्रकट होकर राक्षसों के साथ घोर संग्राम करके भगवान शिव की सहायता की थी युद्ध में माँ भद्रकाली ने शंखचूड के सारे अस्त्र विफल कर दिए थे। मां ने जब शंखचूड को मारने के लिए पाशुपतास्त्र अस्त्र चलाना चाहा तो आकाशवाणी ने मां भद्रकाली से कहा कि वे शंखचूड पर पाशुपतास्त्र न चलाएं आकाशवाणी सुनकर माँ भद्रकाली ने यह अस्त्र रोक दिया।
बाद में इस युद्ध में कार्तिकेय जी को आगे किया गया अंततः मां भद्रकाली की सहायता से भगवान शिव कृपा से उसका वध हुआं समूचा ब्रह्मांड शिव शक्ति के जयकारों से गूंज उठा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad