बरेली 5 जून, 2025 : अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे डी.के. सिंह ने अपने इज्जतनगर मंडल के दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान प्रथम दिवस आज इज्जतनगर-बहेड़ी रेल खंड के निरीक्षण के अंतर्गत इज्जतनगर एवं बहेड़ी रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया।
मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक डी.के. सिंह वर्तमान में सोशल मिडिया के सही उपयोग तथा ए.आई. की तकनीकों के अंतर्गत आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण के संबंध में ’’क्लीन व ग्रीन’’ एवं प्लास्टिक का कम प्रयोग करने का कार्य रेलवे प्रशासन पहले से ही कर रहा है। उन्होंने रेल उपयोगकर्त्ताओं की उम्मीद के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने पर बल दिया। उन्होंने सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि रेल परिवहन सेवा की उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने इन्वायरमेंट सस्टेनेब्लि रिपोर्ट का विमोचन भी किया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने समीक्षा बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंडल के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर मंडल।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें