नए गाने में नजर आएंगे हिमांशु आर्य और नीरू बोरा
20 साल पुराने हिट उत्तराखंडी गाने चांदी बटना को नए अंदाज में गाया और फिल्माया गया है। गाने को एक बार फिर मां वैष्णों प्रोडेक्शन ही ला रहा है। निर्माता विनोद जोशी की नई टीम ने गाने के लिए खूब मेहनत की है। गाना मां वैष्णों प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर 25 अक्टूबर को शाम पांच बजे लाइव कर दिया जाएगा। गाने की 75 प्रतिशत शूटिंग दिल्ली में हुई है। जबकि 25 प्रतिशत सीन हल्द्वानी व कोटाबाग में शूट हुए हैं। गाने में 20 साल पहले लीड रोल में नजर आए हिमांशु आर्य ही इस बार मेल लीड की भूमिका में हैं। जबकि फीमेल लीड के तौर पर कई सुपर हिट गानो में काम कर चुकि नीरू बोरा नजर आएंगी। 20 साल पहले इस गाने को प्रहलाद मेहरा ने गाया था और उन्हीं की लीक पर चलते हुए राकेश खनवाल ने बेहतरीन तरीके से इसके नए वर्जन को गाया है। डायरेक्टर दीपक पुल्स हैं जबकि डीओपी दीपक रावत। गाने के कोरियोग्राफर अंकित हैं और मंगोली साहब का संगीत है।गाने को दोबारा बनाने का मकसद कुछ पुरानी धुनों को याद करने के साथ ही डिजीटल के युग एक बार फिर धूम मचाने का है। गाने के लाइव होने से पहले मा वैष्णों प्रोडक्शन के विनोद जोशी ने कहा, “हमें ‘चांदी बटना’ को रीमिक्स करने की खुशी है। यह गीत उत्तराखंड संगीत इंडस्ट्री में पहले भी अपनी छाप छोड़ चुका है, और हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा।”



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें