समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक यहाँ हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल (भीमताल )24 मई

समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उत्तराखंड सरकार के  उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार भीमताल में समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों द्वारा संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में मा. उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जो समाज के विभिन्न कमजोर वर्गों को ध्यान में रख के बनाई जाती है, उनका लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक अवश्य पंहुचे। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है, विभागों का दाईत्व है कि हर एक पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रत्येक अध्ययनरत छात्र को छात्रवृत्ति का लाभ मिले इस हेतु प्रत्येक विद्यालय स्तर पर एक अभियान चलाते हुए सभी पात्र को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करें उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे व्यक्ति तक न पहुंचने के कारण वह इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं, इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति ले सके इस हेतु इन योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव स्तर तक बृहद रूप से कराया जाए। इस हेतु कैंपों का भी आयोजन कराया जाए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक पंचायत घर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित होर्डिंग व फ्लेक्सी लगाए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  यूनिवर्सल स्कूल में भारतीय भाषा समर कैम्प का आयोजन.

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्व नाथ गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के अतिरिक्त विवाह पुरस्कार योजना, अटल आवास, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, छात्र वृत्ति आदि योजनाएँ संचालित की जा रही है।
इस दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने इन योजनाओं, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन इत्यादि योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और इनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध ढंग से पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छू रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को देना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए उन्होंने पात्र योजनाओं का बेहतर लाभ ले सके, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के 95 ब्लॉक और 105 नगर पालिका, नगर पंचायत व नगर निगमों में 200 शिविर लगाए जाएंगे। जिसका उद्देश्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का है।
जिसके लिए उन्होंने अभी से प्राचार प्रसार करने के निर्देश दिए, जिससे पात्र आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार, प्राथमिकता आधारित कार्यप्रणाली अपनाने एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित कैंप आयोजित किए जाएं। बच्चों के कुपोषण की समस्या पर उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे, इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रदेश महा मंत्री अनिल गौड़, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, डीईएसटीओ मुकेश नेगी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad