सनातन है प्रभु श्री राम की लीला : ए० पी० पाण्डे

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित आठवें दिवस की श्री रामलीला का शुभारम्भ सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड डाo अरुण प्रकाश पाण्डे वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्र वरिष्ठ महाप्रबंधक एस० के० बाजपेयी सहित तमाम भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा० अरुण प्रकाश पाण्डे ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा श्रीराम हम सभी के ईष्ट है हम सभी के आदर्श है जीवन को दिशा देने वाले सनातन पुरूष है। श्री राम की लीला मानवता के लिए प्रभु का महान् संदेश है उन्होनें कहा श्री राम ने जीवन को मर्यादित बनानें का परम संदेश जगत को दिया है। उन्होंने कहा श्री राम की लीला उन चरित्रों का हमें स्मरण दिलाती है, जो मानव जीवन के लिए अमूल्य धरोहर है। उनकी लीला व जन्म का रहस्य नकारात्मक शक्तियों के उन्मूलन के लिए हुआ था। उनकी लीला सत्य के ऊर्जा का अक्षय भण्डार है।

विशिष्ट अतिथि के रुप में अपनें सम्बोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा ने कहा श्रीराम की लीला अपरम्पार है उनका सुन्दर स्वरूप श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रतिष्ठित करता है। राम का आदर्श मानव चेतना का महान् उत्कर्ष है। उनकी लीला के अनेक प्रसंगों में जीवन के अनमोल मोती छिपे हुए हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में यहाँ पहुंचें वरिष्ठ महाप्रबंधक एस० के० बाजपेयी ने श्री कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है।जीवन पथ पर कैसा भी संकट आ जाए मनुष्य को मर्यादा व कर्तव्य का परित्याग कभी नही करना चाहिए, यह सीख हमें प्रभु श्री राम के जीवन से ग्रहण करनी चाहिए
श्री बाजपेयी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन पथ के हर संकट का समाधान प्रभु श्री राम है प्रभु श्री राम नाम ही जीवन की सार्थकता है

यह भी पढ़ें 👉  भेरंग पट्टी के इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने छुड़ाये थे अंग्रेजों के छक्के

आठवें दिवस की रामलीला में रावण मंदोदरी संवाद रावण विभिषण संवाद हनुमान जामवंत संवाद सहित प्रभु की अनेक लीलाओं का शानदार मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया कमेटी के अध्यक्ष बीo सी० भट्ट ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा प्रभु श्री राम की लीला अपरम्पार है
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला पूर्व चैयरमैन पवन चौहान पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम रविशंकर तिवारी सरदार गुरुदीप सिंह राजकुमार सेतिया आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट महामन्त्री भुवन पाण्डेय, वरिष्ठ मंच कलाकार लक्ष्मण खाती कांग्रेस नेत्री बीना जोशी श्रमिक नेता अवनीश कुमार त्यागी डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट संजय जोशी सुरेन्द्र लोटनी सोनू पाण्डे दिनेश राणा धन सिंह विष्ट, बौबी संभल हेमन्त पाण्डे दीप लोहनी विनोद श्रीवास्तव प्रेमनाथ पण्डित राज लक्ष्मी पण्डित हारमोनियम वादक श्याम सिंह तबला वादक नवीन पाण्डे सहित अनेकों मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पूरन सिंह रजवार ने किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad