वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चन्द्र तिवाड़ी ने क्षेत्रवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की बधाई

ख़बर शेयर करें

 

तराई-भाबर क्षेत्र में किसान नेता के रूप में हैं लोकप्रिय

पार्टी संगठन में अलग-अलग पदों पर रहकर लम्बे समय तक श्री तिवाड़ी ने समाज के लिए किया है काम

संगठन में हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए बनाई थी अपनी अलग पहचान

वर्तमान में भी कांग्रेस सेवा दल की गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं रमेश चन्द्र तिवाड़ी

हाल के पंचायत चुनावों में जग्गी बंगर से अपने पुत्र देवेन्द्र तिवाड़ी को बीडीसी में शानदार जीत मिलने पर मतदाताओं का जताया आभार

इनके परदादा ने बसाया था कभी बमेठा- बंगर केशव- राधा बंगर गरवाल गॉव

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चन्द्र तिवाड़ी ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर सभी देशवासी देश की अखण्डता अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराते हैं । उन्होंने कहा देश के समक्ष आज फिर से चुनौतियां खड़ी हो रही हैं, जिनसे राष्ट्र को बचाने के लिए एक बार फिर से नया संकल्प लेने की जरूरत है
रमेश चन्द्र तिवाड़ी ने कहा है कि सुरक्षित व सशक्त देश में ही हम अपनी सांस्कृतिक विरासत व सांस्कृतिक पहचान को बचाए रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आचार्य पंत दम्पति ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं कहा माँ भद्रकाली के पूजन से प्राप्त होती है श्री कृष्ण की कृपा

उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व सनातन संस्कृति का एक महान अवसर है, सभी लोग हर्ष- उल्लास व उमंग के साथ इस महापर्व को मनाएं और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के जरिये अन्याय व अधर्म से लड़ना सीखें ।

बता दे कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चन्द्र तिवाड़ी तराई-भाबर सहित समूचे कुमाऊ मण्डल में एक कर्मठ व संघर्षशील किसान नेता के रूप में काफी लोकप्रिय हैं। कांग्रेस पार्टी संगठन में लगातार और लम्बे समय तक अलग-अलग पदों पर रहकर उन्होंने पार्टी की सेवा की है और समाज के लिए अनेकानेक प्रेरणादायी कार्य किये हैं।
पार्टी संगठन में हल्द्वानी ब्लाक अध्यक्ष रहते हुए श्री तिवाड़ी ने जहाँ हर कदम पर अपनी काबिलियत साबित की, वही एक समाजसेवी के रूप में अपनी अलग पहचान भी बनाई । यही कारण है कि आज भी वह अपने क्षेत्र में अत्यधिक सम्मानित लोक सेवक के रूप में जाने जाते हैं।

वर्तमान में बेशक पार्टी संगठन में श्री तिवाड़ी के पास कोई बड़ा दायित्व नहीं है, लेकिन अपने पैतृक गॉव राधा बंगर- गरवाल में रहते हुए आज भी वह सामाजिक सरोकारों को लेकर सक्रिय देखे जा सकते हैं।
अतीत में कांग्रेस सेवा दल में भी उन्होंने अनेक पदों की जिम्मेदारियां संभाली थी और आज भी निःस्वार्थ भाव से कांग्रेस सेवादल की तमाम गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के कौन्ता गाँव में मलवे में दबा मकान, कई मवेशी घायल

श्री रमेश चन्द्र तिवाड़ी और उनके परिवार की सामाजिक लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में इनके सुपुत्र देवेन्द्र तिवाड़ी ने दूसरे क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल की है।
स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री तिवाड़ी ने जग्गी बंगर क्षेत्र पंचायत के सभी मतदाताओं का उनके सहयोग के लिए आभार जताया है और सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

रमेश चन्द्र तिवाड़ी की धर्मपत्नी भी वर्ष 2014 से 2019 तक बमेठा बंगर केशव ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि रमेश चन्द्र तिवाड़ी के परदादा राधापति गरवाल के द्वारा ही बमेठा बंगर केशव- राधा बंगर गरवाल गाँव बसाया था। उन्होंने पर्वतीय अंचल के लोगों को बुला-बुला कर न केवल यहाँ बसने को प्रोत्साहित किया अपितु उनके साथ हर सुख- दुख में हमेशा खड़े रहे।
इस बाबत रमेश चन्द्र तिवाड़ी बताते हैं कि उनके दादा नाथूराम गरवाल ने भी अपने पिता राधापति गरवाल के पदचिन्हों पर चलकर आजीवन समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य किये।
श्री तिवाड़ी आगे बताते हैं कि उनके पिता नरोत्तम तिवाड़ी ने भी परिवार की समाज सेवा की परम्परा को जीवित रखते हुए समाज व क्षेत्रहित में ही अपना जीवन लगा दिया और आज वह स्वयम भी अपने पिता नरोत्तम तिवाड़ी के ही बताए मार्ग पर चलकर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने की कोशिशों में लगे रहते हैं।
रमेश चन्द्र तिवाड़ी कहते हैं कि उनके परदादा राधापति गरवाल पुरानी राजव्यवस्था के तहत गाँव के पधान हुआ करते थे । वह कहते हैं परदादा से लेकर दादा जी व पिता जी के समय तक उनके परिवार द्वारा ही लगान वसूली की जाती रही है।
वह आगे कहते हैं कि मौजूदा समय में पार्टी संगठन में उनके पास कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भले ही न हो, लेकिन कांग्रेस सेवा दल की गतिविधियों के जरिये वह सेवा कार्यों से लगातार जुड़े हुए हैं।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका सुपुत्र देवेन्द्र तिवाड़ी भी बतौर क्षेत्र पंचायत सदस्य , समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी व सेवाभाव के साथ निर्वहन करेगा और परिवार की सेवा परम्परा को जीवन्त रखने में स्वयम को साबित करने का प्रयास करेगा ।