हल्दूचौड़ , रिम्पी बिष्ट/गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने दिनांक 10-10-24 को नवरात्रि एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में सजकर महिषासुर के मर्दन का मनमोहक मंचन किया। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि किस तरह से महिषासुर ने वरदान का अनुचित प्रयोग किया और अंत में मृत्यु को प्राप्त हुआ।मौके पर माँ दुर्गा के महिषासुरमर्दिनी स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। मौके पर विद्यालय प्रांगण में रावण का पुतला बनाकर दहन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने सभी को नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व की मूलभूत शिक्षा जैसे सत्य, धर्म ,निष्ठा, विनम्रता को अपने जीवन में समाहित करने की सीख दी।इस अवसर पर बच्चों ने बुराई पर अच्छाई की जीत से जुड़े सबक सीख नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया। आयोजन पर बच्चों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें